पिता दिवस
पिता दिवस क्यों लोग मनाते
हमको समझ न आया
सिर्फ पीटते ढ़ोल एक दिन
कैसी जग की माया
बिना पिता के एक दिवस भी
हम तो रह न पाते
करते हैं अनुकरण हमेशा
वह जो हमें बताते
सबसे पहले उनको ही तो
हमने है अपनाया
जब भी पड़ी मुसीबत कोई
छत से छाये रहते
अपने ताकवर कंधों पर
बोझ उठाये रहते
कब क्या उचित हमें क्या करना
रोज़-रोज़ समझाया
बट वृक्षों सी छाया हर-पल
हमको देते रहे सदा वे
करते रहे पिटाई जमकर
अपनी यदा-कदा वे
हित में जैसी पड़ी जरूरत
वैसा कदम उठाया
हम जो कुछ हैं जैसे भी है
देन उन्हीं की यारो
उनकी ही मेहनत का फल हैं
सोचो और बिचारो
उनके सद्कर्मों को हरदम
गाते नहीं अघाया
पिता दिवस क्यों लोग मनाते
हमको समझ न आया
सिर्फ पीटते ढ़ोल एक दिन
कैसी जग की माया
*
~जयराम जय,
'पर्णिका',11/1,कृष्ण विहार,कल्याणपुर,
कानपुर-208017(उ.प्र)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com