एशिया यात्रा के दूसरे चरण में जापान पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन
टोक्यो। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इन दिनों एशिया यात्रा पर हैं, जिसके दूसरे चरण में रविवार को वह जापान पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन की यह पहली एशिया यात्रा है। बाइडन प्रशासन के इस अहम दौरे से अमेरिका के तमाम एशियाई दोस्तों को काफी उम्मीदें हैं। आज वह जापान के पीएम फुमियो किशिदा और जापानी सम्राट नारुहितो से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडन आस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका से मिलकर बने क्वाड समूह के शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले, सोमवार को इस क्षेत्र के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाली व्यापार पहल का अनावरण करेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन 24 मई को जापान में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन 2022 में भी शामिल होंगे। इससे पहले शुक्रवार को बाइडन दक्षिण कोरिया में थे। सिओल पहुंचने पर दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री पार्क जिन और कोरिया में अमेरिकी सेना के कमांडिंग जनरल पाल लाकेमेरा समेत अन्य अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com