केदारनाथ हेली सर्विस एडवांस
देहरादून। उत्तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, जिसको देखते हुए पर्टयन विभाग, मंदिर समिति, प्रशासन सभी अपनी तैयारियों में लगे हैं। केदारनाथ हेली सर्विस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन खुलते ही पहले दिन 3501 टिकट बिक गए, वहीं ध्यान गुफाओं की बुकिंग भी गर्मी के सीजन तक के लिए हो चुकी है। चारधाम यात्रा के दौरान रुकने, ठहरने और धार्मिक पर्यटन का लुत्फ लेने के लिए आपको एडवांस बुकिंग तो करवा लेनी ही चाहिए, लेकिन राहत की बात यह भी है कि ऑफलाइन बुकिंग के लिए भी कुछ रास्ते खुले हुए हैं।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख 6 मई है और यहां हेली सेवा बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन दो सप्ताह के लिए सारे टिकट बिक गए। इस बार नागरिक उड्डयन विभाग ने केदार धाम के लिए हेलीसेवा की ऑनलाइन बुकिंग एक महीने पहले ही बीते चार अप्रैल से शुरू की थी। केदारनाथ में ध्यान गुफा की मई और जून की बुकिंग फुल हो गई है। 22 जगह रजिस्ट्रेशन पॉइंट भी बनाए गए हैं ताकि यात्री मौसम, गाड़ियों और होटल बुकिंग को ऑफलाइन भी कर सकें। बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि यात्रा सर पर है तो समिति के पास व्यवस्थाओं के लिए अब समय कम है और काम ज्यादा। केदारनाथ धाम में तो कई होटल कारोबारी मई माह तक की बुकिंग फुल होने की बात कह रहे हैं। पिछले दो साल कोविड की मार झेल चुके कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। केदारनाथ आपदा के बाद चारधाम यात्रा पटरी पर लौटी तो 2019 में चारों धामों में रिकॉर्ड 32,38,047 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com