नीरव मोदी मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता

नीरव मोदी मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता

नई दिल्ली। हजारों करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के सिलसिले में भगोड़े नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को सीबीआई की टीम ने काहिरा से वापस मुंबई लाने में सफलता पायी है। सुभाष शंकर नीरव मोदी की एक कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर काम करता था। नीरव मोदी के 13,578 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से जुड़े मामलों में उसके करीबी सहयोगी परब सुभाष शंकर का केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हाथ लगना एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सीबीआई की स्पेशल टीम सुभाष शंकर को लेकर मंगलवार की सुबह मिस्र की राजधानी काहिरा से मुंबई वापस लौटी। सीबीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि सुभाष शंकर काहिरा में रह रहा था और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे भारत लाया गया है। सीबीआई की एक टीम उसे वापस लाने के मिस्र भेजी गई थी और ये टीम मंगलवार सुबह शंकर को लेकर मुंबई पहुंच गई। सुभाष शंकर को फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी का करीबी सहयोगी माना जाता है। वह नीरव मोदी की एक कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर काम करता था। सीबीआई सहित इस बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच में लगी एजेंसियों को उम्मीद है कि सुभाष शंकर से पूछताछ के दौरान इस पूरे मामले के बारे में और ज्यादा जानकारी मिलेगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ