देश के चौथे स्तंभ के रूप में कठिन चुनौतियों के बीच सच के साथ खड़ा रहता है पत्रकार : पुलिस अधीक्षक

देश के चौथे स्तंभ के रूप में  कठिन चुनौतियों के बीच सच के साथ खड़ा रहता है पत्रकार : पुलिस अधीक्षक

 मुकेश कुमार , मढौरा, (सारण) 
 जिला श्रमिक पत्रकार यूनियन का जिला सम्मेलन मरहौरा के ब्याहुत पैलेस में संपन्न हुआ ì जिसका उद्घाटन एसपी संतोष कुमार ने किया इस मौके पर वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता की चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।एसपी संतोष कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौतियां के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है । खबरों को सनसनी बनाने के चक्कर में खबरों में संवेदनशीलता गायब हो  गई है  जिस पर सोचने की जरूरत है । नए  पत्रकारों के लिए एसपी ने कहा कि जो लोग पत्रकारिता को कैरियर बना रहे हैं उन्हें पत्रकारिता के मानदंडों का ख्याल रखना होगा । सारण एडीएम डॉक्टर गगन कुमार ने कहा आज के समय में पत्रकारिता करना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है । संवेदनशील पत्रकारिता ही पत्रकारिता की गरिमा को बचा सकती है । मढौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकारों का धर्म समाज और व्यवस्था की समस्याओं को केवल उजागर करना ही नहीं है बल्कि उसके निदान का उपाय भी बताना है । मढौरा सीओ रवि शंकर पांडे ने बेहतरीन काव्य पाठ किया  । इस कार्यक्रम में   डीएसपी, विधायक जितेंद्र  राय और सारण जिला से आए तमाम पत्रकार और गणमान्य लोग भी मौजूद थे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ