इस वैलेंटाइंस डे पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने दर्शकों से #ShareYourlove की अपील की!

इस वैलेंटाइंस डे पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने दर्शकों से #ShareYourlove की अपील की!

प्यार के दिन फिर से लौट आये हैं क्योंकि, हर किसी का पसंदीदा ‘वैलेंटाइंस डे‘ बस आने ही वाला है। साल का यह दिन हमेशा ही कुछ खास होता है क्योंकि यह है प्यार करने का दिन होता है। इस दिन हम रोमांटिक हो जाते हैं और प्यार के दूसरे रूपों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, फिर चाहे वह करीबी दोस्ती हो, खास और करीबी पारिवारिक रिश्ते, हमारा सपोर्ट सिस्टम और दूसरे प्रियजन। इस वैलेंटाइंस डे पर एण्डटीवी के कलाकार अपने खास रिश्तों के बारे में बता रहे हैं और दर्शकों से #ShareYourlove (प्यार बांटने) और अपने सभी प्रियजनों के साथ इस दिन का जश्न मनाने का आग्रह कर रहे हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं मौली गांगुली (‘बाल शिव‘ की महासती अनुसुइया), इशिता गांगुली (‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की‘ से संध्या गुप्ता), फरहाना फातेमा (‘और भई क्या चल रहा है?‘ की शांति मिश्रा), योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह) और आसिफ शेख (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा)।
एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ में महासती अनुसुइया का किरदार निभा रहीं मौली गांगुली ने अपने ऑन-स्क्रीन बेटे और ऑफ-स्क्रीन सबसे अच्छे दोस्त आन तिवारी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘‘आन और मैं एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। आन के बिना मेरा दिन अधूरा रहता है। मैं जैसे ही ‘बाल शिव’ के सेट पर कदम रखती हूँ, मेरी आँखें अपने-आप उसे तलाशने लगती हैं। वह मेरी दुनिया और मेरा छोटा-सा बेस्ट फ्रैंड है। वह मेरे लिये गार्डन से फूल लाता है, मुझे अपनी कहानियाँ सुनाता है, मेरे बिना कभी खाता नहीं है और बड़े प्यार से मुझे गले लगाता है। वह मेरा वैलेंटाइन है। वह सचमुच मुझे खुशी देता है और उसकी मौजूदगी से मेरे लिये तनावमुक्त होना आसान हो जाता है। उसके प्रति अपना प्यार जताने और इस रिश्ते को संजोने के लिये मैं उसके फेवरेट कार्टून किरदार का कॉस्ट्यूम पहनकर उसके घर जाऊंगी और उसके साथ एक मजेदार दिन बिताऊंगी। मैं महसूस कर सकती हूँ कि अपने चहेते कार्टून किरदार को देखकर वह कितना रोमांचित होगा और मुझे उम्मीद है कि इससे उसका दिन खास और यादगार हो जाएगा।’’
एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की’ में संध्या गुप्ता का किरदार निभा रहीं लोकप्रिय एक्ट्रेस इशिता गांगुली ने अपनी माँ के साथ अपने खास रिश्ते पर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘वैलेंटाइंस डे प्यार का जश्न मनाने के लिये होता है और मैं इस दिन को अपने पहले प्यार के साथ मनाना चाहती हूँ और वह मेरी माँ है। माँ का प्यार सच्चा और निःस्वार्थ होता है। वह जिन्दगी में सबसे महत्वपूर्ण होती है। हमारे बीच न केवल माँ-बेटी का एक खूबसूरत रिश्ता है, बल्कि हम बेस्ट फ्रैंड्स भी हैं, जो हर तरह के समय में एक-दूसरे के साथ खड़ी रही हैं। उन्होंने मुझे हमेशा मेरा बेस्ट वर्जन बनने के लिये प्रोत्साहित किया है और वह हर समस्या का समाधान खोजकर हमेशा मुझे सरप्राइज देती हैं। महामारी ने हम सभी को अपने प्रियजनों की कद्र करना सिखाया है, खासकर माँ का, जो हमेशा हमारे लिये लड़ती है। मैं हर साल उनके लिये तोहफे खरीदती हूँ। लेकिन इस साल मैं उनके साथ जश्न मनाना चाहती हूँ। मैं जब भी उदास होती हूँ, मेरा उत्साह बढ़ाने के लिये वह खीर बनाती हैं, जो कि मेरी फेवरेट है। इस साल मैं उनके लिये खीर बनाना चाहती हूँ। मेरा मास्टर प्लान यह है कि मैं उनकी फेवरेट फिल्म लगाऊंगी, जिसमें वह बिजी हो जाएंगी और उस समय मैं खीर बनाऊंगी। मैं उनकी खास रेसिपी से बनी खीर उन्हें खिलाकर उनका एक्सप्रेशन देखने के लिये रोमांचित हूँ।’’
एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?’ की शांति मिश्रा, यानि फरहाना फातेमा ने #ShareYourlove कैम्पेन अपनी ननद को समर्पित कर हमें सरप्राइज दिया है और ननद-भौजाई के बीच तू-तू मैं-मैं वाले रिश्ते की मानकिसता को तोड़ती हैं। फरहाना फातेमा, यानि शांति मिश्रा ने कहा, ‘‘मेरी ननद मेरे सबसे करीबी लोगों में से एक है और उसे पाना मेरे लिये सौभाग्य जैसा है। वह मुझे जितना समझती है, उतना कोई दूसरा व्यक्ति नहीं समझता और हम एक-दूसरे के साथ हर बात पर चर्चा करते हैं। केवल मैं ही नहीं, मेरी बेटी भी उसे बहुत चाहती है और हम तीनों की एक बेहतरीन तिकड़ी है। वह मेरे लिये क्या मायने रखती है, यह बताने के लिये मैं इस वैलेंटाइंस डे पर एक खास गर्ल्स नाइट प्लान कर रही हूँ। हम अपनी फेवरेट मूवीज देखेंगे, होम स्पा से खुद को संवारेंगे और लजीज चीजें खाएंगे। यह करके मैं उसे दिखाऊंगी कि वह सचमुच एक राजकुमारी है और उसे हमेशा ऐसे ही ट्रीट किया जाना चाहिये।’’
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार अदा कर रहे आसिफ शेख ने #ShareYourlove कैम्पेन अपनी बीवी को समर्पित किया है। दोनों के बीच बहुत गहरा रिश्ता है और इस वैलेंटाइंस डे पर अपनी बीवी के लिये कुछ खास करने की योजना के बारे में आसिफ शेख यानि विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘मेरी बीवी मेरी सबसे बड़ी ताकत और सपोर्ट है। वह मेरे साथ एक चट्टान की तरह खड़ी रही है और मेरी जिन्दगी में कुछ भी अच्छा या बुरा होने पर सबसे पहले मैं उसे ही बताता हूँ। उसने मेरे कॅरियर में भी बड़ा सपोर्ट किया है और मेरे लिये उसके भरोसे और प्यार के कारण मैं इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आगे बढ़ता गया। उसके साथ हर दिन वैलेंटाइंस डे की तरह लगता है, क्योंकि वह मुझे हमेशा खास होने का एहसास देती है, लेकिन इस वैलेंटाइंस डे पर मैं अपनी कोशिश से उसे दिखाना चाहता हूँ कि वह मेरे लिये क्या मायने रखती है। घर के काम संभालना हर समय चलता रहता है, तो मैं उसे एक दिन की छुट्टी देना चाहता हूँ, ताकि वह खुद को आराम दे और घर को मैं संभालूंगा। मैं उसका नाश्ता बनाऊंगा, उसके साथ बैठकर बात करूंगा, उसके लिये लजीज खाना बनाऊंगा। हम साथ बैठकर पढ़ेंगे और उसकी स्किनकेयर किट्स लाएंगे, ताकि उसका दिन खूबसूरत और आरामदायक रहे। मुझे उसे मुस्कुराते हुए देखना पसंद है और मैं अपने प्यार और हरकतों से उसे हमेशा खुश रखना चाहता हूँ।’’
एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह, यानि योगेश त्रिपाठी #ShareYourlove कैम्पेन अपने सबसे अच्छे दोस्त प्रदीप अग्रवाल को समर्पित कर रहे हैं, जो कि उनके होमटाउन, उत्तर प्रदेश में एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं। उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए और वैलेंटाइंस डे पर अपने बेस्ट फ्रैंड को वह कैसे सरप्राइज देना चाहते हैं, यह बताते हुए योगेश त्रिपाठी, ऊर्फ हप्पू ने कहा, ‘‘हम बचपन से ही बेस्ट फ्रैंड्स हैं और मैं उसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता। मैं इस वैलेंटाइंस डे कैम्पेन के लिये शुक्रिया करता हूँ, क्योंकि इसके जरिये मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त के लिये अपना प्यार जता सकता हूँ, जिसके साथ घूमते हुए मैंने कई वैलेंटाइंस डे बिताये हैं और जब हम सिंगल थे, तब कपल्स का मजाक बनाया करते थे (हंसते हैं)। हम साथ में घूमते रहते थे और कॉलेज में हर कोई हमें चिढ़ाता था कि हमें एक-दूसरे से ही शादी करनी पड़ेगी, क्योंकि हम एक-दूसरे के साथ ही ज्यादा समय बिताते हैं और इसलिये हमें कोई लड़की नहीं मिलेगी। इस साल महामारी के कारण मैं उसके नर्सिंग होम की ओपनिंग में नहीं जा सका, पर जल्दी ही उससे मिलूंगा। वैलेंटाइंस डे पर मैं हमारी सभी यादों के साथ एक खास वीडियो बनाऊंगा, जिसमें एक थैंक यू नोट होगा, ताकि उसे दिखा सकूं कि मेरी जिन्दगी में उसकी मौजूदगी का मैं कितना शुक्रगुजार हूँ।’
इतना ही नहीं, एण्डटीवी ने वैलेंटाइंस डे वीक के दौरान एक मनोरंजक कहानी प्रस्तुत करने की योजना भी बनाई है। तो देखते रहिये ‘बाल शिव’, ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की’, ‘और भई क्या चल रहा है?’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे से रात 10ः30 बजे तक सिर्फ एण्डटीवी पर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ