मूर्ति विसर्जन जुलूस के लिए लेनी होगी अनुमति , नहीं बजेगा डीजे : एसडीओ योगेन्द्र कुमार

मूर्ति विसर्जन जुलूस के लिए लेनी होगी अनुमति , नहीं बजेगा डीजे : एसडीओ योगेन्द्र कुमार

मढौरा से संवाददाता मुकेश कुमार की खबर |
सरस्वती पूजा में पूजा समिति को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा साथ ही सभी पूजा समिति को बिना अनुमति विसर्जन जुलूस निकालने पर मनाही रहेगी। सरस्वती पूजा को लेकर मढौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक संपन्न की । बैठक में एसडीओ ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप 6 फरवरी तक किसी प्रकार की भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी । पूजा में डीजे पर पूरी तरह से रोक रहेगी और 6 फरवरी तक सभी प्रखंड में मूर्ति विसर्जन करा देने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। एसडीओ ने कहा मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा । मूर्ति का विसर्जन नदी में नहीं कर के आसपास के छोटे तालाब में करने का सुझाव एसडीओ ने दिया। अनुमंडल के सभी संवेदनशील पूजा स्थलों पर प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी । इस दौरान मूर्ति विसर्जन में किसी भी मादक पदार्थ के सेवन से सभी को बचने की बात कही गई है। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि जो भी व्यक्ति शराब आदि का सेवन करते पकड़ा जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तार भी किया जाएगा । एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने सभी पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर सभी पहलुओं पर नजर रखने को कहा । बैठक में मढौरा नगर पंचायत के अध्यक्ष ललन राय , व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता , मढौरा वीडियो मनोज कुमार अग्रवाल, सीओ रवि शंकर पांडे ,नगर पंचायत के कार्यालय पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित अमनौर ,तरैया और इसुआपुर के वीडियो , सीओ और पुलिस अधिकारियों के साथ अन्य उपस्थित थे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ