तालिबानों ने शराब बरामद कर नहर में बहा दी

तालिबानों ने शराब बरामद कर नहर में बहा दी

काबुल। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की खुफिया एजेंसी ने कहा है कि उसके एजेंटों ने छापेमारी में बरामद किए गए करीब 3000 लीटर शराब काबुल में एक नहर में बहा दी है। देश की शीर्ष जासूस एजेंसी ने रविवार को इसकी सूचना दी है। खुफिया महानिदेशालय द्वारा जारी किए गए एक वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि राजधानी काबुल में छापेमारी के दौरान उसके एजेंट बैरल में रखी शराब जब्त कर लेते हैं और बाद में उसे नहर में बहा रहे हैं।

ट्विटर पर पोस्ट फुटेज में एक खुफिया अधिकारी ने कहा, मुसलमानों को शराब बनाने और उसकी डिलीवरी से गंभीरता पूर्वक दूर रहना चाहिए। फुटेज से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छापेमारी कब की गई थी या शराब नहर में बहाकर कब नष्ट की गई लेकिन एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस अभियान के दौरान तीन डीलरों को गिरफ्तार किया गया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ