दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में लगी भीषण आग

दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में लगी भीषण आग 

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में आग लग गई। इसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां और सैकड़ों फायर फाइटर्स मशक्कत कर रहे हैं। केपटाउन के बीचों-बीच स्थित इस इमारत से धुएं और आग की लपटों का गुबार उठता देखा गया है। संसद भवन में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि संसद की छुट्टियां थी और फिलहाल कोई सत्र नहीं चल रहा था। सिटी ऑफ केप टाउन फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता जर्मेन कैरेलसे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग तीसरी मंजिल पर बने कार्यालयों में सुबह के समय लगी और नेशनल असेंबली चैंबर तक फैल गई। कैरेलसे ने बताया कि आग में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर दमकल की 35 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है।दक्षिण अफ्रीका की लोक निर्माण मंत्री पर्टिशिया दे लिली ने बताया कि चैंबर ऑफ काउंसिल ऑफ प्रोविन्सेस में लगी आग को बुझा दिया गया है, लेकिन नेशनल असेंबली की इमारत में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है। (हिफी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ