यूपी में नौकरी के अवसर

यूपी में नौकरी के अवसर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021-2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है और परीक्षा तारीखों की घोषणा की है। जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 का आयोजन जनवरी महीने में किया जाना है। परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक किया जाएगा। परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जाना है। यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा जारी यूपी पीसीएस मेन्स 2021 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2022 को होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी।
कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी पहली पाली में सामान्य हिन्दी की परीक्षा होगा। दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा ली जाएगी। अगले दिन 29 जनवरी पहली पाली में सामान्य अध्ययन 1 की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन 2 की परीक्षा ली जाएगी।
30 जनवरी पहली पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन होगा। दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन 4 की परीक्षा होगी। 31 जनवरी को पहली पाली में ऐच्छिक विषय पेपर 1 की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय पेपर 2 की परीक्षा ली जाएगी।
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर युवाओं के पास है। उत्तर प्रदेश सरकार में कई सारे पदों पर भर्ती निकली हैं। एडवोकेट जनरल ऑफिस, प्रयागराज की ओर से 92 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जारी किए गए भर्ती विज्ञापन के अनुसार एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए, कंप्यूटर असिस्टेंट, पियून, फर्राश, बंडल लिफ्टर, माली, स्वीपर और फोटोस्टेट ऑपरेटर पदों पर भर्ती की जानी हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो 17 जनवरी 2022 तक आवेदन कर दें।
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री के लिए स्नातक की डिग्री, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर-स्नातक की डिग्री, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए-स्नातक की डिग्री, कंप्यूटर असिस्टेंट-इंटरमीडिएट परीक्षा पास होनी चाहिए। इसी प्रकार पियून- आठवीं पास, फर्राश- आठवीं पास, बंडल लिफ्टर- आठवीं पास, माली-आठवीं पास, स्वीपर-पांचवीं कक्षा पास और फोटोस्टेट ऑपरेटर-आठवीं पास होनी चाहिए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ