आईएसआई प्रमुख के कड़े निर्देश

आईएसआई प्रमुख के कड़े निर्देश 

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने निजता से जुड़े कड़े आदेश दिए हैं। खबर है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आधिकारिक बैठकों के दौरान ली गई तस्वीरों और वीडियो मीडिया में जारी नहीं करने के लिए कहा है। इसी के चलते हाल ही में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में आईएसआई प्रमुख को छोड़कर लगभग सभी की तस्वीरें सामने आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मंत्री ने बताया कि महानिदेशक की तरफ से किसी भी बैठक की तस्वीरें या वीडियो जारी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्ैप् के डीजी के तौर पर नियुक्ति के बाद से ही उनके फोटो या वीडियो मीडिया में जारी नहीं किए गए हैं। सोमवार को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम भी शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अमजद शोएब ने इस पर प्रतिक्रिया दी कि खुफिया सेवाओं का मूल सिद्धांत मीडिया की नजरों से दूर रहना है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ