भारत का साथ खोकर ‘अनाथ’ बना अफगानिस्तान
काबुल। अफगानिस्तान इस वक्त गंभीर मानवीय संकट का सामना कर रहा है और तालिबान देश की शासन व्यवस्था संभालने में बुरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि, कि अगर जल्द से जल्द अफगानिस्तान में मानवीय मदद नहीं पहुंचाई गई, तो देश में लाखों लोग भूख से मर सकते हैं। इन सबके बीच अब अफगानिस्तान को भारत की याद आ रही है, जिसे तालिबान ने अलग कर रखा है।
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, तालिबान शासन भारत को अलग-थलग करके बहुत बड़ी गलती कर रहा है, जो पिछले 20 सालों से अफगानिस्तान में मानवीय मदद के साथ साथ, नागरिक उड्डयन, दूरसंचार सहित देश की प्रगति में सहायता कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारत ने अफगानिस्तान के परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है, जो अब पूरी तरह से बंद है, लिहाजा आम अफगानों को भारत की याद आ रही है। (हिफी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com