यूएई ने फ्रांस से रिकॉर्ड 80 राफेल जेट खरीदे
अबू धाबी। खाड़ी देशों में फ्रांस ने विशालकाय रक्षा समझौता किया है और संयुक्त अरब अमीरात के साथ 19 अरब डॉलर का रक्षा समझौता किया है। जिसके तहत यूएई ने फ्रांस से 80 राफेल लड़ाकू विमान और 12 सैन्य हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया है। फ्रांस और यूएई के बीच राफेल विमान को लेकर हुआ ये सबसे बड़ा सौदा है और ये सौदा उस वक्त किया गया है, जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दो दिवसीय यूएई के दौरे पर हैं। फ्रांस और यूएई के बीच राफेल जेट की अब तक की सबसे बड़ी विदेशी बिक्री को सील कर दिया गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति दो दिवसीय खाड़ी देशों के दौरे पर हैं, जहां वो यूएई के साथ साथ कतर और सऊदी अरब का भी दौरा भी कर रहे हैं। मैक्रों और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (एमबीजेड) द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि, यह अनुबंध एक तरफ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करता है जो पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और दूसरी तरफ क्षेत्रीय स्थिरता को बनाने में योगदान देता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com