सोमवार १३ सितम्बर २०२१ को महाकवि केदारनाथ मिश्र 'प्रभात' जी की जयंती के उपलक्ष में होगा पंडित मार्कण्डेय शारदेय जी की पुस्तकों का लोकार्पण |
पटना के प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित मार्कण्डेय शारदेय की तीन पुस्तकें १. दीप शक्तभ , २. तत्व चिन्तन एवं वाग्मिनी का होगा लोकार्पण | हिन्दी दिवस के अवसर पर महाकवि केदारनाथ मिश्र 'प्रभात' जी की जयंती के उपलक्ष में होगा पंडित मार्कण्डेय शारदेय जी की पुस्तकों का लोकार्पण | यह लोकार्पण पटना के कदमकुआं स्थित साहित्य सम्मेलन के प्रांगण में अपराह्न ४ बजे किया जायेगा लोकार्पण | इसके पूर्व भी श्री मार्कण्डेय शारदेय की चर्चित पुस्तक रामकहानी ने काफी प्रसिद्धी पाई है |
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com