निगाहें मत मिलाओ
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र "अणु"
अपनी निगाहें मत मिलाओ।
मिलाओ तो मत मुस्कुराओ।1।
बडी मतवाली है तेरी आंखे-
ऐसे देखकर तो मत जलाओ।2।
तेरी चाल पर नियत डोलता है-
दिले बेकरार है मत सताओ।3।
मीठी बोली सुन मन मचलता है,
अब दूर रहो मत चली आओ।4।
"मिश्र अणु" को तेरा इंतजार है,
तुम समोझो सबको मत बताओ।5।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)804402.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com