स्वामी विवेकानन्द हिला दिया शिकागो
डॉ.इन्दु कुमारी,हिन्दी विभाग,मधेपुरा बिहार
थे दार्शनिक अध्यात्मिक गुरू वेदांत के
दिखा दिया दिया दुनिया को शोध व सिद्धांत के
छोटा नरेन्द्र दत्त विवेकानन्द बन दिखा दिया
शिकागो शहर मे तिरंगा का शान लहरा रहा
सनातन धर्म हीं नींव है विश्व को बता गया
प्रतिनिधित्व कर भारत का धर्म का पाठ पढ़़ा गया
देख पहले अमेरिकावासी जिसे समझा पागल
भाषण सुन शिकागो की दुनिया हुई थी कायल
जिसने दुनिया को सहिष्णुता सार्वभौमिकता सिखाया
दुनिया के शरणार्थियों को जिसने शरण लगाया
उस देश का मैं वासी हूं विवेकानन्द ने बताया
धन्य है रामकृष्ण परमहंस जी ऐसा शिष्य पाया
भारतीय संस्कृति को खुबसूरती से निखारा
वाक़् पटुताऔर यथार्थ से अपना पैर पसारा
आज भी गूंज रही कानों में भाषण इनकी
ह्रदय हर्ष से भर जाता है प्रशंसा सुनकर ही ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com