युग;युग आता बारंबार
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र "अणु"
----------------------------------------
यदुकुल में जन्म लिया,
अतिक्रुर कंश की कारा।
गोकुल में जा बचपन काटा,
बहा अमिट प्रेम की धारा।1।
दुष्टों का संहार किया वह,
गोचारण कर वंशी वादन।
वका,तृण,पुतना को मारा-
कर कालिया नाग का मर्दन।2।
किया गोवर्धन पर्वत धारण,
यमलार्जुन का उद्धार किया
किया गोपी का चिर हरण।3।
नंद यशोदा का मन मोहन,
वृंदावन का रास रचइया।
कहते कान्हा,कृष्ण,लला-
कोई गोवर्धनधारी कन्हइया।4।
कुब्जा का उद्धार किया,
क्रुर कंश का संहार किया।
किया धर्म का संरक्षण वह
धरती पर नव उपकार किया।5।
द्रौपदी का मान बचाया वह,
किया दुष्ट कौरवों का संहार।
दिया गीता का विमल ज्ञान,
कह युग-युग आता बारंबार।6।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)804402.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com