भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भारतीय जन महासभा के लोगों के द्वारा भी देश के विभिन्न स्थानो पर झंडोत्तोलन किया गया ।

भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भारतीय जन महासभा के लोगों के द्वारा भी देश के विभिन्न स्थानो पर झंडोत्तोलन किया गया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जमशेदपुर स्थित अपने आवास में झंडोत्तोलन किया एवं भारत के लोगों को अपने संदेश में कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी लेकिन अंग्रेजों ने एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में सत्ता सौंपी थी जिसने हिंदुओं के बारे में कभी कोई काम नहीं किया ।  

उस व्यक्ति ने इस देश पर अंग्रेजों के समान ही शासन करने का काम किया ।

कहा कि आज जो हमारे प्रधानमंत्री जी हैं वे देश के लिए बहुत कुछ काम कर रहे हैं ।
जैसे कि कल 14 अगस्त को उन्होंने 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' नाम देकर देश के युवाओं को सही दिशा में सोचने को प्रेरित किया ।

और आज 15 अगस्त को उन्होंने लाल किले से राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा कि अब हम सैनिक स्कूल में  बेटियों की भी शिक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं ।

पोद्दार ने कहा कि वे देश हित में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । हम उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं ।


पोद्दार ने बताया कि भारतीय जन महासभा के लोगों ने देश के विभिन्न स्थानों पर 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया ।
 
जिसमें जमशेदपुर से धर्म चंद्र पोद्दार , ओस पोद्दार , अरुणा पोद्दार एवं सुधा गोयल , 
सिंगापुर से श्रीमती  बिदेह नंदनी चौधरी , 
प्रयागराज से मधु शंखधर स्वतंत्र , 
नागपुर से अनुसूया अग्रवाल एवं अपार्टमेंट निवासी , 
पुणे से ऐशिका पांडे एवं सक्षम पांडे , 
जींद हरियाणा से पवन सिंगला , स्वामी राघवानंद जी , राजेंद्र सैनी , आशु गोयल , बेबी सिंगला , नीतू सिंगला , रेखा गोयल , सवी बत्रा , सुदेश बंसल , सोनिया बंसल , 
चोमू जयपुर राजस्थान से रमेश धमोड़ , राजेंद्र जी , बाबूलाल पटवारी , सुरेश गोयल ,  कुंजबिहारी , गोपी जी ,  चिरायु , शिव गुप्ता , विपिन ,  गोपाल , राजेश , 
गोड्डा से कृष्णा कुमार साहा , वासुदेव पंडित 
बिरसानगर जमशेदपुर से राजेश सिंह , कविता महाराणा एवं अन्य अनेक लोग सम्मिलित थे । 
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ