बाल यौन-शोषण का प्रचार करनेवाली ‘बॉम्बे बेगम्स’ वेब सीरिज को प्रतिबंधित करें ! - हिन्दू जनजागृति समिति
‘ओटीटी प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स’ पर प्रसारित हो रही ‘बॉम्बे बेगम्स’ नामक वेब सीरिज में विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में अश्लील छायाचित्र देखना, छोटे बच्चों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन करना इत्यादि भडकाऊ और आक्षेपजनक दृश्य दिखाए गए हैं । समाज में यौन अत्याचार और बलात्कारों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, इस समय वेब सीरिज द्वारा बाल यौन-शोषण का प्रचार करना अर्थात बच्चों पर हो रहे अत्याचारों को प्रोत्साहन देना है । इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर सरकार ‘बॉम्बे बेगम्स’ वेब सीरिज पर तत्काल प्रतिबंध लगाए । साथ ही इस वेब सीरिज के निर्माता एवं प्रसारक ‘नेटफ्लिक्स’ पर भी ‘बाल न्याय अधिनियम 2015’ की धारा 77 का उल्लंघन करने का अपराध प्रविष्ट करें, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने की है । इस हेतु समिति द्वारा केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वळसे-पाटील, साथ ही ‘राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग’ को इ-मेल द्वारा निवेदन भेजा गया है । ‘बॉम्बे बेगम्स’ इस वेब सीरिज की निर्मात्री अलंकृता श्रीवास्तव हैं तथा मुख्य भूमिका में अभिनेत्री पूजा भट है । ‘राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग’ ने महाराष्ट्र के गृह सचिव और मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर इस वेब सीरिज के निर्माताओ पर अपराध प्रविष्ट करने का आदेश भी दिया है । यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है, बाल यौन-शोषण के प्रचार को प्रतिबंधित करने के लिए सरकार तत्काल कार्यवाही करे, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने की है ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com