Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अन्न सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आजीविका प्रभावित कलाकार, साहित्यकार, पत्रकार समुदाय में राशन किट का वितरण

अन्न सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आजीविका प्रभावित कलाकार, साहित्यकार, पत्रकार समुदाय में राशन किट का वितरण 

अन्न सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड सेकेंड वेव महामारी में आजीविका प्रभावित कलाकार, साहित्यकार, पत्रकार समुदाय में राशन किट का वितरण कालिदास रंगालय में रिलायंस फाउंडेशन एवम्ं युगांतर के सहयोग से किया गया | राशन किट में 5 किग्रा चावल , 1 किग्रा दाल, 1 किग्रा चीनी, 1 लीटर सरसों का तेल और एक पैकेट मसाले आदि के साथ साथ मास्क, सेनेटाइज़र इत्यादि भी मुहैया कराई गई ताकि कारोना के कहर से बचा जा सके।
इस सहयोग सेवा में कलाकारों के सम्मान, गरिमा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया | अनिल चतुर्वेदी ने बताया की कलाकारों के अभाव से उनमें हीन भावना ना उत्पन्न हो इसके लिए लाभार्थी कलाकारों के किसी भी फोटो को सोशल मिडिया या अन्य माध्यमों में प्रकाशित नहीं करने का अनुग्रह किया गया ताकि सेवा का समुचित लाभ लेने से वंचित कलाकार संकोच ना करें |
रिलायंस फाउंडेशन के अन्न सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत पटना जिला में करीब 2000 गरीब परिवारों को राशन वितरण किया गया। इस वितरण कार्य में जिले के कई सेवा संस्थानों - युगांतर, टीस एलुमनी फाउंडेशन, प्रयासग्रामीणविकास समिति, गोरेड एक्शन फाउंडेशन, IGSSS एवम्ं बिहार आर्ट थियटर ने सहयोग किया।

अभी तक राशन खासकर वैसे परिवारों में वितरित किया गया जिनकी लॉकडॉन की वजह से आजीविका और आय के साधन खत्म हो गए हैं |
वितरण स्थल - रघुनाथपुर, काजीपुर - दिनकर चौराहा, प्रेमचंद रंगशाला, कंकड़बाग, इत्यादि इलाकों के स्लम एरिया में किया गया। साथ ही साथ फुलवारी, पुनपुन, संपतचक में दूसरे प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों और बूढ़े बुजुर्गों के बीच भी करीब 2000 राशन किट्स का वितरण रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से किया गया। बिहार के चार जिलों में लगभग दस हजार परिवारों तक लाभ पहुँचाया गया एवम्ं यह कार्य अभी जारी है|
करोना के सारे नियमों के अनुसारइस वितरण कार्य में अनिल चतुर्वेदी, कुणाल बोस, रॉबिन रवि, प्रवीण गुड्डू, संजय पांडेय, एवम्ं पंकज किशोर आदि ने अहम भूमिका निभाई |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ