अंतरजिला बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश ,कुख्यात लुल्हा सहित चार बदमाश चोरी के 4 बाईक के साथ गिरफ्तार
शेखपुरा से हमारे संवाददाता मनीष प्रसाद की रिपोर्ट
पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 बदमाशों को चार मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सदर प्रखंड के मटोखर गांव से की गई है । बदमाशों के पास से बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल के पुराने कलपुर्जे और कारतूस के खाली खोखा भी बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शेखपुरा थाना के पुलिस पदाधिकारी रामानुज प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस रात्रि गश्ती में थी ।सवेरे में पुलिस को सूचना मिली कि मटोखर गांव के धीरज महतो उर्फ शिवम कुमार उर्फ लूल्हा के घर में चोरी की मोटरसाइकिल रखी हुई है। इस सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस मौके पर पहुंचकर धीरज कुमार को दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया ।उसके पास से दो खोखा 3 मोबाइल मोटरसाइकिल के पुराने कलपुर्जे लेग गार्ड लुकिंग ग्लास आदि बरामद किया। उसके बाद पुलिस ने गांव के ही दूसरे घरों में भी छापामारी शुरू की। जहां पुलिस ने राजीव कुमार और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया। साथ ही लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना के भमरिया गांव निवासी रघुनाथ यादव उर्फ रघुनी यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।इसके पास से भी दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बाद में सभी को भारतीय दंड विधान की धारा 414 के अतिरिक्त शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया। जिले में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटना के संबंध में भी इन बदमाशों के माध्यम से पुलिस को कई अहम सुराग बरामद हुए हैं। जल्दी उन सभी चोरी के मोटरसाइकिलो को बरामद कर लेने का दावा किया गया है। उधर अन्य सूत्रों ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार धीरज महतो उर्फ शिवम् कुमार उर्फ लुल्लहा हत्या , अपहरण , चोरी जैसे कई मामलों का आरोपी है। मटोखर गांव के विक्की हत्या कांड , पटना में घटित अपहरण के बाद एक व्यवसाई पुत्र की हत्या के मामले में भी वह आरोपी बताया गया है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com