संथाल परगना में विगत एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से स्थानीय नदियों में उफान आ गया है।
झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त खबर
सभी नदियों में लबालब पानी का बहाव हो रहा है। इसे लेकर डीसी देवघर मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को यह निर्देश दिया है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में बिजली, पेयजल एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखेंगे। किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराएंगे। ग्रामीण इलाकों में विशेष रुप से ध्यान रखने की भी बात कही गई है। लगातार हो रहे बारिश से शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची सड़कें कीचड़मय हो जाने एवं सड़कों पर जलजमाव हो जाने से भी लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।कृषि विज्ञान केन्द्र सुजानी देवघर एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून तक जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के अलावा तेज हवाओं और वज्रपात की भी आशंका बताई जा रही है। इस संबंध में केवीके देवघर के मौसम वैज्ञानिक शाओन चक्रवर्ती ने बताया कि 6 दिनों के अंदर जिले में कुल 205 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रखंड स्तर पर देखा जाए तो विगत 6 दिनों में देवघर प्रखंड में कुल 160 मिलीमीटर, देवीपुर प्रखंड में कुल 152 मिलीमीटर, करौं प्रखंड में कुल 100 मिलीमीटर, मधुपुर प्रखंड में कुल 101 मिलीमीटर, मारगोमुंडा प्रखंड में कुल 105 मिलीमीटर, मोहनपुर प्रखंड में कुल 172 मिलीमीटर, पालोजोरी प्रखंड में कुल 140 मिलीमीटर, सारठ प्रखंड में कुल 110 मिलीमीटर, सारवां प्रखंड में कुल 125 मिलीमीटर एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड में कुल 132 मिलीमीटर बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि 20 जून तक जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com