नशे में धुत टेंपो चालक ने युवक पर लोहे की रॉड से हमला किया |
झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त खबर
जमशेदपुर ,बिरसानगर जोन नंबर-3 में नशे में धुत संजय नामक टेंपो चालक ने विश्वजीत महतो नामक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल घटना को लेकर विश्वजीत में बिरसानगर थाने में लिखित शिकायत की है।
विश्वजीत ने बताया कि टेंपो चालक संजय शनिवार दोपहर नशे की हालत में उसकी पड़ोस की दुकान के सामने आया और पड़ोसी महिला दुकानदार से छेड़खानी करने लगा। जब वह इसका विरोध करने के लिए पहुंचा तो संजय ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। विश्वजीत ने बताया कि आरोपी टेंपो चालक संजय भी बिरसानगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com