पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ में कई माओवादियों के मारे जाने की सुचना |
झारखण्ड से हमारे ब्यूरो श्रीनिवास सिंह की रिपोर्ट |
लातेहार:- पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ की घटना शनिवार की सुबह जिले के अति नक्सल प्रभावि गारु थाना क्षेत्र स्थित कुकू-पिरी जंगल में हुई है.बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ भाकपा माओवादी के रिजनर कमांडर छोटू खेरवार के दस्ते के साथ हुई है. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक माओवादी मारा गया है. जबकि पुलिस को भारी पड़ता देख अन्य माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने 4 हथियार भी बरामद किया है. हालांकि इस मामले में आईजी ऑपरेशन से बात करने पर बताया कि थोड़ा इंतजार कीजिए इसके बाद ही इस मामले में कुछ कहना संभव होगा.
पुलिस के हाथ माओवादियों के चार राइफल भी मिले है जिले के एसपी प्रशांत आंनद को मिली गुप्त सूचना के बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के संयुक्त कार्रवाई मे मिली बड़ी सफलता बताते चले कि लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।
खबर लिखे जाने तक प्रशासन ने पूरी तरह से क्षेत्र को घेर रखा है किसी को आने जाने नही दिया जा रहा सर्च अभियान चलाया जा रहा है
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com