एक मुठ्ठी आसमान
अशांत हृदय के इस
पतझड़ में
खुशियों का बसंत मिल
जाए
प्रकृति के प्रचंड ताप में
शीतलता का कमल
खिल जाए
महामारी के इस
अंधकार में
संवेदनाओं के इस
बाजार में
अमन,चैन की इस
दरकार में
एक मुठ्ठी आसमान
मिल जाए
आकांक्षाओं का अंत
नहीं
कामनाएं स्वतंत्र नहीं
प्रतिस्पर्धा खामोश नहीं
परमशक्ति का खौफ
नहीं
मानवता को मत
कर कलंकित
स्तब्ध रह गए
मन आतंकित
मत करो स्वयं
के हाथ रक्त-रंजित
फिज़ा हो जाए
फिर रोमांचित
रोटी, कपड़ा और
मकान
जीवन के हैं
ये आयाम
छोड़ दे बुरे
काम तमाम
जाना है तुझको
परम धाम
डॉ राखी गुप्ता
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com