सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के द्वारा कोरोना प्रभावित परिवारों को सहयोग करने पर विशेष जोर|
झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह की रिपोर्ट |
सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की एक गूगल-मीट बैठक रविवार (13.06.2021) को आयोजित की गई, जिसमें मुख्यरूप से झारखंड, बिहार, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, ओडिशा और राजस्थान के 60 से अधिक प्रतिनिधिगण शामिल हुए।
इस बैठक में विशेष रूप से कोरोना से प्रभावित परिवारों को महासंघ के सहयोग से विभिन्न स्तरों पर सामाजिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया। इसमें अतिरिक्त देशव्यापी सामाजिक सक्रियता बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान, पहचान पत्र जारी करने एवं आर्थिक स्वावलंबन हेतु रोजगार के नए क्षेत्र में सक्रियता लाने आदि विषयों पर जोर दिया गया। इसके साथ ही महासंघ में संगठनात्मक मजबूती लाने एवं आर्थिक रूप से इसे सबल बनाने के लिए घन-संग्रह पर चर्चा की गई। इसके अलावा अंतर-राज्यीय सहयोग हेतु समन्वय एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण पर भी सदस्यों ने अपने विचार साझा किए।
आज की बैठक का संचालन महासंघ के डॉ विजय प्रकाश शर्मा ने की एवं महासचिव डॉ सुधांशु शेखर मिश्र ने समन्वयक की भूमिका निभाई।
इस बैठक के मुख्य वक्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक कुमार उपाध्याय, महासचिव श्री प्रकाश कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष श्री ज्ञानवर्धन मिश्र, श्री सौम्य मिश्र, राजस्थान के श्री सत्यदीप शर्मा, जवाहरलाल शर्मा, एवं मनोज कुमार शर्मा, ओडिशा के विजय नायक शर्मा, दिल्ली के अजय मिश्र, उत्तरप्रदेश के श्री पारसनाथ शर्मा, मार्कण्डेय देव के श्री राजेश कुमार पाठक, प्रवक्ता श्री चंदन मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव कुमार मिश्र, श्री सियानंद मिश्र, बानो(सिमडेगा) से डॉ प्रह्लाद मिश्र, श्री उदय शंकर मिश्र, श्री प्रदीप मिश्र, हजारीबाग जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप पाठक, गिरिडीह से श्री अशोक कुमार मिश्र, जमशेदपुर से श्री रवींद्र कुमार मिश्र, श्री दिलीप पाठक आदि शामिल थे। इस बैठक में महिला प्रतिनिधि के रूप में पुष्पा पाठक, रायपुर ने भी अपने विचार साझा किए।
इस बैठक में उपरोक्त वक्ताओं के अतिरिक्त गुजरात के श्री जयेन्द्र पाठक, हरियाणा के श्री दिनेश कुमार भोजक, संरक्षक आचार्य देवनाथ शास्त्री, उपाध्यक्ष डॉ. बृजबिहारी पाठक, श्री सीताराम पाठक, श्री सतीश पाठक, संजय कुमार मिश्र, अमरेश पाठक, जितेश मिश्र, श्री घनश्याम पाठक, देवप्रकाश पाण्डेय, श्री घनश्याम पाठक, श्री आर. बी. मिश्र, शेखर आचार्य, राकेश पाण्डेय, रवींद्र शर्मा, श्री उदय मोहन पाठक, श्री शिवशंकर उपाध्याय, आर.इन. पाण्डेय, श्री अनिमेष भोजक, आदि कई गण्यमान्य शामिल थे।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com