ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर , बाइक सवार किशोर की दर्दनाक मौत , चालक फरार
झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त खबर
जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित चांदनी चौक के पास एक ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया . इस घटना में बाइक सवार 17 वर्षीय गौरीशंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई . घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक ट्रेलर के मौके पर छोड़कर से फरार हो गया . इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी . सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रेलर को जप्त कर शव को कब्जे में ले लिया . पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . मिली जानकारी के अनुसार गौरीशंकर बेलाजुडी पंचायत के मलांता गांव का रहने वाला था . वह अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से घर से निकला था . चांदनी चौक के पास एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया . वाहन का चक्का गौरीशंकर पर चढ़ गया . इधर मृतक के दोनो साथी मौके से फरार हो गए है . फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है .
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com