राणा प्रताप
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
धन्य है वह जननी-
और धन्य है वह माटी।
दिखाई अपनी विरता-
वह रणक्षेत्र हल्दीघाटी।१।
जो जगाकर रख दिया-
स्वाधिनता का अलख।
सिर्फ नाम सुनकर हीं-
सुख जाता हलक।२।
आजादी के वास्ते-
जिसे सबने जाना।
लोग कहते हैं गर्व से-
मेवाड़ का राणा।३।
जिसका मुकाबला-
न कर सका अकबर।
दिल्ली का सल्तनत-
कांपाता था थर-थर।४।
रहा अपराजेय अमर-
स्वाधीन निष्पाप।।
कहता है इतिहास उसे-
रणबांकुरा राणा प्रताप।५।
वलिदाद,अरवल(बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com