Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राणा प्रताप

राणा प्रताप

       ---:भारतका एक ब्राह्मण.

          संजय कुमार मिश्र 'अणु'
धन्य है वह जननी-
और धन्य है वह माटी।
दिखाई अपनी विरता-
वह रणक्षेत्र हल्दीघाटी।१।
जो जगाकर रख दिया-
स्वाधिनता का अलख।
सिर्फ नाम सुनकर हीं-
सुख जाता हलक।२।
आजादी के वास्ते-
जिसे सबने जाना।
लोग कहते हैं गर्व से-
मेवाड़ का राणा।३।
जिसका मुकाबला-
न कर सका अकबर।
दिल्ली का सल्तनत-
कांपाता था थर-थर।४।
रहा अपराजेय अमर-
स्वाधीन निष्पाप।।
कहता है इतिहास उसे-
रणबांकुरा राणा प्रताप।५।
         वलिदाद,अरवल(बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ