पीड़ा सही होगी

संजय कुमार मिश्र 'अणु'
तुम कैसी थी
मुझे याद नहीं
पर विश्वास है
तुम सीधी सरल
और भोली रही होगी।
तभी तो तेरे मन का भाव
समाहित है मेरे अंदर
लहरा रहा है देखो
अपनत्व का समंदर
जब आंचल का-
अपना प्यार लूटाकर
बाबू-बाबू कही होगी।।
मेरे पास तुम्हारी स्मृति है
मुझे देखकर सब यही कहते हैं
यह काया तेरी कृति है
तुम्हारा ही होता है दर्शन
लोगों को देख मेरा आचरण
और सुनकर वचन
मेरी बाल सुलभ क्रिडा देख
स्नेह की धारा बही होगी।।
तेरा नेह तुझको अर्पण
सारी उपलब्धी करता समर्पण
जो कुछ है मेरे पास
सब तेरा ही है जीवन धन
मुझे सुख मिलता रहे
न जाने इसके लिए तुम
कौन-कौन सी पीड़ा सही होगी।।
वलिदाद,अरवल(बिहार)
संपर्क--8340781217.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com