Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पीड़ा सही होगी

पीड़ा सही होगी

--:भारतका। एक ब्राह्मण.
विश्व मातृ दिवस पर मातृ चरणों में समर्पित।
          संजय कुमार मिश्र 'अणु'
तुम कैसी थी
मुझे याद नहीं
पर विश्वास है
तुम सीधी सरल 
और भोली रही होगी।
तभी तो तेरे मन का भाव
समाहित है मेरे अंदर
लहरा रहा है देखो
अपनत्व का समंदर
जब आंचल का-
अपना प्यार लूटाकर
बाबू-बाबू कही होगी।।
मेरे पास तुम्हारी स्मृति है
मुझे देखकर सब यही कहते हैं
यह काया तेरी कृति है
तुम्हारा ही होता है दर्शन
लोगों को देख मेरा आचरण
और सुनकर वचन
मेरी बाल सुलभ क्रिडा देख
स्नेह की धारा बही होगी।।
तेरा नेह तुझको अर्पण
सारी उपलब्धी करता समर्पण
जो कुछ है मेरे पास
सब तेरा ही है जीवन धन
मुझे सुख मिलता रहे
न जाने इसके लिए तुम
कौन-कौन सी पीड़ा सही होगी।।
            वलिदाद,अरवल(बिहार)
            संपर्क--8340781217.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ