क्या है न्यू वर्ल्ड ऑर्डर ?
कोरोना महामारी के दौरान एक शब्द बहुत चर्चा में
आया है वो है ‘द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’ (NWO) या जिसे नई विश्व
व्यवस्था कह सकते हैं, वैसे तो इसके लिए कई षड्यंत्र
सिद्धांत (Conspiracy Theories) चर्चाओं में हैं।
ये ज़रूरी नहीं कि सभी कांस्पीरेसी थ्योरीज़ झूठ
या मनघडंत हों,
दुनिया में ऐसी कई कांस्पीरेसी थ्योरीज़ सच भी साबित हुईं हैं जिनपर
लोगों को विश्वास नहीं था। 1950 में एक कांस्पीरेसी थ्योरी
ये उठी थी कि CIA अपने कुछ ख़ुफ़िया प्रोपगैंडों को पूरा करने
और जनता की राय बनाने के लिए जर्नलिस्ट्स को भर्ती कर रही है। और अंत में ये बात Operation
Mockingbird में सच साबित हुई।
2011
में अमरीका में इस कांस्पीरेसी थ्योरी पर चर्चा और संशय शुरू हुआ कि
सरकार लोगों के फोन को सर्विलेंस कर रही है, और ये बात 2013
में जाकर सच साबित हुई।
2011
में ही वायरस पर बनी फिल्म ‘Contagion’ रिलीज़
हुई ये भी कह सकते हैं कि भविष्य की कांस्पीरेसी थ्योरी ही थी जो कि विश्व में
कोरोना महामारी के आगमन के साथ सटीक साबित हुई।
क्या है न्यू वर्ल्ड ऑर्डर ?
न्यू वर्ल्ड ऑर्डर मुख्य तौर पर गुप्त रूप से
उभरती हुई अधिनायकवादी विश्व सरकार की परिकल्पना है। और इस नई अधिनायकवादी विश्व
व्यवस्था की परिकल्पना को साकार करने के लिए दुनिया के प्रमुख ताक़तवर नेता, ख़ुफ़िया संगठन, ताक़तवर समूह/घराने एकजुट हो चुके हैं।
इस नई विश्व व्यवस्था की कांस्पीरेसी थ्योरी के
सिद्धांतों में आम बिंदु ये हैं कि एक वैश्विक एजेंडे के साथ दुनिया के प्रमुख
ताक़तवर नेता,
पूंजीपति वर्ग, ख़ुफ़िया संगठन, ताक़तवर समूह/घराने एकजुट होकर एक गुप्त समूह (Secret Group) का गठबंधन बनाकर एक सत्तावादी विश्व सरकार के माध्यम से दुनिया पर शासन
करने की साजिश कर रहा है, जो संप्रभु राष्ट्र-राज्यों की जगह
लेगा।
इस न्यू वर्ल्ड ऑर्डर में दुनिया के प्रमुख
ताक़तवर समूह/घराने ये तय करेंगे कि किसी देश में किसकी सरकार होगी, किसी देश की अर्थव्यवस्था का हाल कैसा होगा, राष्ट्रपति
या प्रधानमंत्री कौन बनेगा। न्यू वर्ल्ड ऑर्डर के उलट चलने वाले देशों पर
प्रतिबन्ध कैसे और कितने लगाए जाएँ ताकि उनकी नकेल कसी जा सके।
विश्व में बढ़ता भूमंडलीयकरण, निजीकरण, उदारीकरण और FDI आदि
भी इसी एजेंडे की देन हैं। आयात निर्यात पर नियंत्रण, प्राकृतिक
संसाधनों को ख़त्म करने तथा जैविक और रासायनिक हथियारों का उपयोग, MNC का प्रभुत्व, मौसम व पर्यावरण संबंधी आपदाओं (HAARP,
chemtrails) आदि को नियंत्रित करना भी इसी कड़ी का हिस्सा है।
मनचाही /कठपुतली सरकारें (Shadow
Governments) :
संशयवादियों का तर्क है कि
न्यू वर्ल्ड आर्डर के एजेंडे में अड़ंगा डालने वाले देशों की सरकारों को कैसे भी
हटाया जाए,
चाहे विरोधी दलों द्वारा, चाहे सैन्य तख्तापलट
के द्वारा, चाहे संयुक्त राष्ष्ट्र संघ द्वारा अनुमति या
बिना अनुमति के उस देश पर हमला कर मनमर्ज़ी की सरकार बना देने। इराक युद्ध और उसके
बाद शुरू हुई अरब क्रांति जिसे
जास्मीन क्रांति भी कहा जाता है, इसी न्यू वर्ल्ड आर्डर के
एजेंडे का ही हिस्सा था। ट्यूनीशिया से लेकर मिस्र, लीबिया,
इराक तक सरकारें उखाड़ फेंकी गईं, और अब सीरिया इससे जूझ रहा है।
लोकतान्त्रिक देशों की सरकारों के चयन और
चुनावों में भी इस सीक्रेट सोसाइटी का पर्दे के पीछे से हस्तक्षेप रहता है।
तानाशाह भी सीक्रेट सोसाइटी की पसंद के ही टिक पाते हैं।
जनसँख्या नियंत्रण (Population
Control :
एक न्यू वर्ल्ड ऑर्डर कांस्पीरेसी थ्योरी के
सिद्धांत के अनुसार नई विश्व व्यवस्था को मानव आबादी नियंत्रण के माध्यम से भी
लागू किया जाएगा ताकि अधिक आसानी से व्यक्तियों के निगरानी और देशों के आंदोलनों
को नियंत्रित किया जा सके। संशयवादियों का कहना है कि न्यू वर्ल्ड आर्डर के
हिमायती विश्व की जनसँख्या 90% तक खत्म कर 500 करोड़ तक सीमित करना चाहते हैं, जहाँ न्यू वर्ल्ड
आर्डर आसानी से लागू किया जा सके।
प्रजनन स्वास्थ्य और परिवार नियोजन कार्यक्रमों
के माध्यम से मानव समाजों के विकास को रोकने, गे मेरीज, गर्भनिरोधक और गर्भपात को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी युद्धों के जरिए
नरसंहारों के माध्यम से जानबूझकर दुनिया की आबादी कम करने और साथ ही नई नई तरह की
बीमारियां, वायरस, महामारी और बड़ी
तादाद में वेक्सिनेशन और जेनेटिक इंजीनियरिंग के ज़रिये खाद्दान्नों में बदलाव कर
नई पीढ़ी में प्रजनन क्षमता कमज़ोर करने का गोपनीय षड्यंत्र भी साथ में चल रहा है।
यही कारण है कि इस न्यू वर्ल्ड आर्डर की
कांस्पीरेसी थ्योरी के चलते आधी दुनिया के लोग कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर भी
सशंकित हैं,
संशयवादियों का अनुमान है कि भविष्य में हवाई, रेल और बस सफर की अनुमति के लिए कोरोना वेक्सिनेशन अनिवार्य किया जा सकता
है। यानि यात्रा की अनुमति केवल वेक्सिनेशन कराये लोगों को ही होगी, उनका ये भी अनुमान है कि इस सीक्रेट सोसाइटी से सम्बद्ध लोगों के देशों
में प्रवेश के लिए पासपोर्ट पर वेक्सीन लगे होने की मुहर होगी या वेक्सिनेशन का
सर्टिफिकेट होगा तभी उन्हें वीज़ा तथा उन देशों में प्रवेश मिल सकेगा।
जन निगरानी और सेंसरशिप (Public
Surveillance & Censorship) :
कांस्पीरेसी थ्योरी के अनुसार आमजन की निगरानी (Surveillance)
और सेंसरशिप भी न्यू वर्ल्ड आर्डर के एजेंडे में शामिल है, कोरोना महामारी के दौरान कई देशों ने इस तरह के एप बनाये जिससे निगरानी और
जानकारियां लीक हुईं। लॉक डाउन, कर्फ्यू, प्रतिबंधों द्वारा जनता की घेराबंदी की गई। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा
नंबर, बार कोडिंग के साथ खुदरा माल की यूनिवर्सल उत्पाद कोड
चिह्नों, और हाल ही में कई देशों में कई कंपनियों के
कर्मचारियों के शरीर में माइक्रोचिप (RFID) प्रत्यारोपण भी
इसी का हिस्सा हैं।
कौन हैं इस न्यू वर्ल्ड
ऑर्डर के मुख्य खिलाड़ी ?
कांस्पीरेसी थ्योरी के अनुसार इस न्यू वर्ल्ड
ऑर्डर की परिकल्पना को साकार करने वाले मुख्य खिलाड़ी हैं :
1. इल्युमिनाती
2. बिल्डरबर्ग ग्रुप
3. राथ्सचाइल्ड समूह
4. फ्रीमेसन्स
5. रॉकफेलर ग्रुप
जैसे धन कुबेर एकजुट हुए हैं, दुनिया की अधिकांश बड़ी कंपनियों और बैंकों पर इन समूहों और परिवारों का
अधिपत्य है। साथ ही बड़ी फार्मा और हथियार बनाने वाली कम्पनियाँ, ताक़तवर नेता, और मीडिया संस्थानों को नियंत्रित करने
वाले कार्पोरेट्स भी शामिल हैं।
इल्युमिनाती (Illuminati):
इल्युमिनाती लैटिन शब्द इलूमिनातुस (प्रबुद्ध)
का बहुवचन है,
इल्युमिनाती की स्थापना जर्मनी के अपर बावरिया में 1 मई 1776 को विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एडम वेइशोप
द्वारा की गई थी। इसलिए इसे बावेरियन इल्युमिनाती भी कहते हैं। द ऑर्डर ऑफ द
इल्युमिनाती समूह एक प्रबुद्धता-युगीन गुप्त समाज था। इस आंदोलन में जर्मन मेसोनिक
लॉज से भर्ती किए गए स्वतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, उदारवाद, गणतंत्रवाद और लैंगिक समानता के पैरोकार
शामिल थे।
प्रोफेसर एडम वेइशोप को यकीन था कि चर्च और
कैथोलिक विचारों के कारण समाज खुलकर नहीं जी पा रहा है, इसी को आधार बनाते हुए उन्होंने एक ऐसी ख़ुफ़िया सोसाइटी तैयार करने की सोची,
जो हर तरह की धार्मिक बंदिशों से मुक्त हो। इसी के साथ इलुमिनाती
सीक्रेट एजेंसी की नींव रखी गई।
प्रोफेसर एडम वेइशोप ने इस संगठन का नाम रखा था ‘Order of
Illuminati,’ ये एक ख़ुफ़िया संगठन था, जो
धार्मिक कट्टरता के ख़िलाफ़ काम करना चाहता था। वो चर्च और सरकार के गठजोड़ के
विरुद्ध भी था। इल्युमिनाती का एजेंडा था सांसरिक मामलों पर खुलकर बहस करना और
सर्व सम्मति से बेहतर दुनिया बनाने की कोशिश करना। इल्युमिनाती के सदस्य प्रशासन
को ज़रूरत से ज़्यादा अधिकार देने के भी ख़िलाफ़ थे, इस
संगठन के लोग कट्टरपंथ से आज़ाद दुनिया की स्थापना करना चाहते थे।
कहा जाता है कि मई 1776 में इसके सदस्यों की पहली मीटिंग हुई, जिसमें
प्रोफेसर के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी के 5 लोग थे। जल्द ही
सदस्य बढ़ते चले गए और साल 1784 में ग्रुप में लगभग 3000
सदस्य हो चुके थे। इल्युमिनाती उन घटनाओं के पीछे की योजनाएं बनाने
वाला ख़ुफ़िया संगठन हैं जो नई विश्व व्यवस्था की स्थापना की नींव डालेंगी।
कुछ लोग अभी भी दावा करते हैं कि 18वीं सदी में फ्रांस में हुई क्रांति के पीछे भी इल्युमिनाती संगठन ही था।
कई लोग अमरीकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी की हत्या और 2001 में
अमरीका में 9/11 को Twin Tower पर हुआ
हमला भी इल्युमिनाती का कारनामा मानते हैं।
लेखक जैसे मार्क डाइस, डेविड इके, रयान बर्क, जूरी
लीना और मोर्गन ग्रीसर, का कहना है कि बावेरियन इल्युमिनाती
संभवतः आज भी तक जीवित है। इन में से कई सिद्धांतकारों का दावा है कि दुनिया की
घटनाएं खुद को इल्युमिनाती गुप्त समिति के द्वारा नियंत्रित और धूर्तता से
नियंत्रित की जा रही हैं। कांस्पीरेसी थ्योरी सिद्धांतकारों ने दावा किया है कि
विंस्टन चर्चिल, बुश परिवार, बराक
ओबामा, ज़्बिगनियेफ़ ब्रेजिंस्की सहित कई प्रमुख लोग इल्युमिनाती
के सदस्य थे या हैं।
इल्युमिनाती पर वर्तमान में अधिकांशत: यहूदियों
का नियंत्रण है और साथ ही इस संगठन में ईसाईयों की भी बड़ी संख्या है। अमरीका विशेष
रूप से इल्युमिनाती को आर्थिक मदद करता है इसीलिए इस संगठन पर यहूदियों का आधिपत्य
है।
बिल्डरबर्ग ग्रुप (Bilderberg
Group):
2013
में लंदन के एक सुविधा-संपन्न ग्रोव होटल में दुनिया भर के करीब सौ
धनी एवं प्रभावशाली लोगों की 61वीं गुप्त वार्षिक बैठक हुई,
इन प्रभावशाली लोगों के समूह को बिल्डरबर्ग समूह कहा जाता है,
जिसका गठन शीतयुद्ध के दौरान यूरोप एवं उत्तरी अमेरिका के बीच
आर्थिक एवं सैन्य सहयोग के लिए हुआ था। चूंकि इस समूह की पहली बैठक मई 1954
में हॉलैंड के बिल्डरबर्ग होटल में हुई थी, इसलिए
इस समूह का नाम बिल्डरबर्ग समूह रखा गया।
इस बैठक में करीब दो तिहाई लोग यूरोप के एवं एक
तिहाई उत्तरी अमेरिका के होते हैं। इसके आमंत्रितों में से एक तिहाई राजनीतिक, जबकि दो तिहाई उद्योग, वित्त, शिक्षा,
मीडिया जैसे विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां होती हैं। इन नामों में
बिल क्लिंटन, ग्रीनस्पैन, रॉन कैरी,
डोनल्ड रम्सफेल्ड, और बराक ओबामा तक शामिल
हैं।
‘The
True Story of the Bilderberg Group’ नामक बेस्टसेलर पुस्तक के लेखक
डेनियल एस्टुलिन का मानना है कि यह बिल्डरबर्ग समूह संप्रभु राष्ट्रों को उखाड़ने
की साजिश के साथ पूरी दुनिया को कॉरपोरेट घरानों एवं नाटो के जरिये नियंत्रित करना
चाहता है।
राथ्सचाइल्ड समूह ( Rothschild
Group) :
1760
के दशक के दौरान मेयर एस्मेल रोथस्चिल्ड (1744-1812) ने अपने मूल शहर फ्रैंकफर्ट में पांच बेटों की सहायता से एक बैंकिंग
व्यवसाय की स्थापना की थी, जल्दी ही उनका ये पारिवारिक
व्यवसाय कई यूरोपीय देशों में फैल गया। 1815 और 1914 के दौरान राथ्सचाइल्ड ने दुनिया के सबसे बड़े बैंक को नियंत्रित किया।
रॉथब्राइट बैंकिंग साम्राज्य का फ्रांसीसी
क्रांति से काफी लाभ हुआ। युद्ध के दौरान, ऑस्ट्रियाई सेना ने
राथ्सचाइल्ड को कई वस्तुओं के साथ आपूर्ति करने का अनुबंध किया, जिसमें गेहूं, वर्दी, घोड़े और
उपकरण शामिल थे। उन्होंने सैनिकों के लिए मौद्रिक लेनदेन की सुविधा भी प्रदान की।
उस समय के आसपास राथ्सचाइल्ड ने अपने पांच बेटों को विभिन्न यूरोपीय देशों के
राजधानी शहरों में रहने के लिए भेजा।
उनका लक्ष्य था कि 1800 के दशक में अपने प्रत्येक पुत्र फ्रैंकफर्ट, नेपल्स,
विएना, पेरिस और लंदन में एक एक बैंकिंग
व्यवसाय स्थापित करे और उन्होंने किया। मेयर राथ्सचाइल्ड के पुत्रों ने एक तरह से
पूरे यूरोप में बैंकिंग क्षेत्र पर धाक हासिल कर ली। राथ्सचाइल्ड सीमाओं के पार
जाने वाले पहले बैंक बन गए पिछले कई शताब्दियों से युद्ध के संचालन के लिए सरकारों
को ऋण देने से बांड जमा करने और विभिन्न उद्योगों में अतिरिक्त धन का संचय करने का
पर्याप्त अवसर मिला। उस समय इस परिवार ने उस समय के सबसे शक्तिशाली परिवारों को भी
पीछे छोड़ दिया। कांस्पीरेसी थ्योरी सिद्धांतकारों ने राथ्सचाइल्ड समूह और
इल्युमिनाती के बीच सम्बन्ध भी उजागर किये हैं।
फ्रीमेसन्स (FREEMASON):
FREEMASONRY
संगठन की स्थापना 1717 में इंग्लैंड में हुआ
थी। और 1730 को फिलेडेल्फिया (USA) में
बेंजामिन फ्रैंकलिन ने FREEMASONRY की स्थापना की थी। इस
संगठन के सदस्यों को फ़्रीमेसन्स (FREEMASON) कहा जाता है। FREEMASON
के शाब्दिक अर्थ को समझें तो ‘FREE+MASON’ मतलब
‘स्वतंत्र+पत्थरों का काम करने वाला कारीगर।’ फ्रीमेसन्स का जन्म इंग्लैंड माना गया है, जहाँ 15वीं शताब्दी में भवन निर्माण उत्कर्ष पर था और देश की अर्थव्यवस्था में
अहम् भूमिका निभा रहा था। उस समय मेसन या Stonemanअलग अलग
प्रोजेक्ट पर जा कर कंस्ट्रक्शन का काम करते थे तथा एक परिवार की तरह रहते थे। उसी
दौरान Mason Guild का गठन हुआ, जिसमे
प्रवेश सिर्फ प्रवीण कारीगरों को दिया जाता था. प्रवेश लेने पर मेसन को गोपनीयता
की शपथ लेनी होती थी जिसके बाद उसे पत्थर के बारीक काम के सीक्रेट सिखाये जाते थे।
वहीं से इस सीक्रेट ऑर्गनाइज़ेशन के गठन की नींव पड़ी।
मेसन इतने प्रभावशाली हैं कि अमेरिका में एक
बड़े वर्ग की मान्यता है कि 1 डॉलर के नोट पर जो अमेरिकन
ग्रैंड सील है वो मेसन का logo ही है, यदि
ग्रैंड सील पर डेविड स्टार बनाया जाये तो मेसन पिरामिड और M A S O N अक्षर दिखाई देते हैं।
दुनिया के कई प्रभावशाली लोग
इस फ्रीमेसन्स सोसाइटी से सम्बंधित थे जिनमें प्रमुख हैं :
लेखक-वॉल्टर स्कॉट,वोल्फगांग गेटे,ऑस्कर वाइल्ड,मार्क ट्वैन, कंपोजर-निकोलो
पगानिनी, मोजार्ट, जोसेफ हयडेन,
लुडविक वान बेथोवेन, फ्रांज़ लिस्ज़्ट,
कवि-रुडयार्ड किपलिंग, रोबर्ट बर्न्स।
राजनीतिज्ञ-रूज़वेल्ट,जॉर्ज वाशिंगटन, विंस्टन चर्चिल. (एक वर्ग का मानना
है कि इस समय के राजनीतिज्ञों में जेम्स कैमरून,व्लादिमीर
पुतिन और बराक ओबामा का सम्बन्ध भी सोसाइटी से है), व्यापारी-हेनरी
फोर्ड, राथ्सचाइल्ड समूह (Rothschild), इसके अतिरिक्त कई सुप्रीम कोर्ट के जज और अमेरिकन कोंग्रेसमैन और सिनेटर्स
भी इसी संगठन से सम्बंधित हैं।
राकफेलर समूह (Rockefeller
Group):
जाॅन डेविसन राॅकफेेलर का जन्म 8 जुलाई, 1839 को रिचफोर्ड (न्यूयाॅर्क) अमेरिका में
हुआ। यह अपने माता पिता की छह संतानों में से दूसरे थे। इनके पिता का नाम विलियम
ए. राॅकफेलर था और इनकी माता का नाम एलिजा डेविसन था। सन् 1853 में इनका परिवार न्यूयाॅर्क से ओहियो आ गया था।
1957
में अठारह वर्ष की उम्र पूर्ण कर लेने के बाद क्लीवलैंड (ओहियो) में
रहे, जहां पर 1855 में बुककीपर के रूप
में कार्य करते रहे थे। 1858 में यह कमीशन कारोबार में आ गए।
इनकी फर्म ’क्लार्क एंड राॅकफेलर’ ने 1862
में एक तेल परिष्करण कार्यशाला में विनियोग किया और 1865 में राॅकफेलर ने अपने साझेदार क्लार्क को अपना हिस्सा बेच दिया और 72500
डाॅलर्स का बड़ा विनियोग तेल परिष्करण कार्यशाला में नए सहयोगी
एंड्रयू के साथ किया।
द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर (NWO) शब्द की उत्पत्ति :
द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर (NWO) की चर्चा सबसे पहले ब्रिटिश लेखक और भविष्यवादी एच.जी. वेल्स ने अपनी
किताब ‘The Open Conspiracy’ और “The New World
Order” में 1940 के दशक में ‘एक तकनीकी दुनिया के राज्य की स्थापना और एक नियोजित अर्थव्यवस्था’
के लिए एक पर्याय के रूप में द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर (NWO) शब्द का प्रयोग किया और इसे परिभाषित भी किया।
अमेरिकी टेलीविज़नवादी पैट रॉबर्टसन ने 1991 की अपनी सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक ‘The New World Order’ लिखी और इस कांस्पीरेसी थ्योरी के प्रसारकर्ता बन गए। अपनी उस किताब में वो एक परिदृश्य का वर्णन करते हैं जहां वाल स्ट्रीट, फेडरल रिजर्व सिस्टम, काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस, बिलडरबर्ग ग्रुप और त्रिपक्षीय आयोग पर्दे के पीछे से वैश्विक घटनाओं को नियंत्रित करते हैं, लोगों को लगातार और गुप्त रूप से एक नई विश्व सरकार की दिशा में प्रेरित करते हैं ।
20 वीं शताब्दी के दौरान, वुड्रो विल्सन और विंस्टन चर्चिल जैसे राजनीतिक हस्तियों ने “नई विश्व व्यवस्था” शब्द का उपयोग इतिहास के एक नए दौर को संदर्भित करने के लिए किया था, जिसमें विश्व राजनीतिक विचार और प्रथम विश्व युद्ध के बाद सत्ता के वैश्विक संतुलन में नाटकीय बदलाव की विशेषता थी।
11
सितंबर 1990 को अमेरिकी कांग्रेस के एक
संयुक्त सत्र के दौरान दिए गए ‘टुवर्ड ए न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’
के अपने भाषण में, राष्ट्रपति जॉर्ज
एच.डब्ल्यू. बुश ने सोवियत संघ के राज्यों के साथ शीत युद्ध के बाद के वैश्विक
शासन के लिए अपने उद्देश्यों का वर्णन किया था। उन्होंने कहा था कि :
“अब तक हम जिस दुनिया को जानते हैं, वह एक ऐसी दुनिया
है जो विभाजित है – कांटेदार तार और कंक्रीट ब्लॉक, संघर्ष और शीत युद्ध की दुनिया। अब हम एक नई दुनिया को देख सकते हैं,
एक ऐसी दुनिया जिसमें एक नई विश्व व्यवस्था की बहुत वास्तविक
संभावना है, विंस्टन चर्चिल के शब्दों में एक “विश्व व्यवस्था”।
इस न्यू वर्ल्ड ऑर्डर को धीरे-धीरे लागू किया जा
रहा है,
न्यू वर्ल्ड आर्डर की परिकल्पना को साकार करने के लिए 1913 में यूएस फेडरल रिजर्व सिस्टम का गठन किया गया, 1944 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), 1945 में
संयुक्त राष्ट्र संघ (UN), 1945 में विश्व बैंक (World
Bank) , 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), 1993 में यूरोपीय संघ (EU) और यूरो मुद्रा, 1998 में विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organization), और 2002 में अफ्रीकी संघ (African Union) और 2008 में दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र संघ (Union
of South American Nations) का गठन भी इसी वर्ल्ड आर्डर का हिस्सा
हैं।
द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर (NWO) के साथ ‘अंतर्राष्ट्रीय बैंकरों’ की चर्चा इसलिए होती है कि नई विश्व व्यवस्था के लिए देशों की
अर्थव्यवस्थाओं पर कंट्रोल ज़रूरी था। विश्व बैंक (World Bank) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के साथ साथ उपरोक्त अंतर्राष्ट्रीय संगठन इस न्यू वर्ल्ड आर्डर को लागू करने
में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
कह सकते हैं कि विश्व के इन चुनिंदा शक्तिशाली
पूंजीपतियों,
नेताओं, कॉर्पोरेट्स, धनी
घरानों की सीक्रेट सोसाइटी के न्यू वर्ल्ड आर्डर एजेंडे के लिए विश्व बैंक (World
Bank), अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), संयुक्त
राष्ट्र संघ (UN), विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), यूरोपीय संघ (EU), उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO)
और विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organization) आदि जैसे सभी संगठन शक्तिशाली टूल (औज़ार) की तरह हैं, ये गुप्त समूह जब चाहे इन संगठनों के बल पर किसी भी संप्रभु राष्ट्र की
दिशा और दशा मनचाहे रूप से आराम से बदल सकता है।
इस न्यू वर्ल्ड आर्डर एजेंडे की परिकल्पना को
साकार करने में सबसे बड़ा और अहम् रोल इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया और संचार
तंत्र का भी है,
क्योंकि अधिकांश पर न्यू वर्ल्ड आर्डर के हिमायतियों का नियंत्रण
है। साथ में इंटरनेट, टीवी और फिल्मों में भी इस सीक्रेट
सोसाइटी का पर्दे के पीछे से बराबर का नियंत्रण है।
ये सीक्रेट सोसाइटी सुनियोजित तरीके से इन सभी
माध्यमों का इस्तेमाल कर न्यू वर्ल्ड आर्डर के एजेंडों को जनता को परोस रही है और
पूरा भी कर रही है। इसका बड़ा उदाहरण ये है कि ये ताक़तवर समूह जो चाहता है जनता को
वही दिखाया जाता है,
इसका बड़ा उदाहरण हमारे ड्राईंग रूम में रखे सेट टॉप बॉक्स हैं,
और टीवी पर दिखाए जा रहे न्यूज़ चैनल्स और उनके समाचारों के तौर
तरीके और साथ ही धारावाहिकों की बदलती दुनिया हैं।
इसी न्यू वर्ल्ड आर्डर कांस्पीरेसी थ्योरी के
चलते कोरोना महामारी की भविष्यवाणी और उसके बाद वेक्सिनेशन प्रोग्राम के चलते बिल
गेट्स के खिलाफ भी खुद अमरीका में ही प्रचंड विरोध शुरू हो गया है।
इस न्यू वर्ल्ड आर्डर कांस्पीरेसी थ्योरी के
पीछे एक बड़ी वजह ये भी है 28
फ़रवरी 1995 को शुरू हुआ अमरीका का डेनवर
एयरपोर्ट (Denver International Airport) जिसे इल्युमिनाती
का सिम्बल भी कहा जा रहा है। इस एयरपोर्ट पर बनी मूर्तियां, चित्र,
ड्राइंग्स और प्रतीक खुले तौर पर इस सीक्रेट सोसाइटी के न्यू वर्ल्ड
आर्डर एजेंडों को दर्शाते हैं।
संशयकर्ताओं का कहना है कि इसके नीचे बने ख़ुफ़िया
बंकर्स,
इमारतें तथा रेलवे लाइन्स का समूचा प्रबंध है, डेनवर एयरपोर्ट के नीचे बना इमारतों, सुरंगों और
रेलवे लाइन्स युक्त ये छोटा सा ख़ुफ़िया शहर इस सीक्रेट सोसाइटी का न्यू वर्ल्ड
आर्डर का कमांड सेंटर होगा। साथ ही परमाणु युद्ध, जैविक या
रासायनिक युद्ध, एलियन हमले, बड़ी
महामारी में ये ख़ुफ़िया बंकर्स इस सीक्रेट सोसाइटी के सदस्यों और एलीट लोगों की शरण
स्थली का काम भी करेंगे।
बात करें कांस्पीरेसी थ्योरी (षड्यंत्र
सिद्धांत) की तो ये ये मानवीय स्वभाव है कि दुनिया में कहीं भी किसी भी देश में
कोई अप्रत्याशित या अस्वाभाविक घटना होती है जिसका प्रभाव या दुष्प्रभाव बड़े स्तर
पर किसी देश या जनता पर पड़ता हो तो लोग संदेह करते हैं अपनी प्रतिक्रियाएं देते
हैं। ऐसे लोगों को संशयवादी कहा जाता है, और उस अस्वाभाविक
या अप्रत्याशित घटना के पीछे के कारणों, आधार और उसके मानव
जाति पर या किसी देश पर उसके इम्पैक्ट का अनुमान लगते हैं। उस घटना के राजनैतिक,
सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक
और मनोवैज्ञानिक नफे नुकसान का भी अनुमान लगते हैं।
ऐसा नहीं है कि सभी
कांस्पीरेसी थ्योरीज़ झूठ या मनघडंत साबित हुई हों, दुनिया में
कई कांस्पीरेसी थ्योरीज़ आगे जाकर सच साबित हुई हैं। Reader’s
Digest के इस लेख को पढ़िए जिसमें बताया गया है कि दुनिया में 12
कांस्पीरेसी थ्योरीज़ आगे जाकर सच साबित हुई हैं।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com