कोरोना के कहर पर प्रशासन सख्त, सार्वजनिक जगहों पर रामनवमी, छठ पूजा और जुमे की नमाज पर रोक I

कोरोना के कहर पर प्रशासन सख्त, सार्वजनिक जगहों पर रामनवमी, छठ पूजा और जुमे की नमाज पर रोक I



खुसरूपुर से कन्हैयाा पांडेय की खास रिपोर्ट I


खुसरूपुर/ संवाददाता I बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में गुरुवार को प्रखंड सभागार में महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में सार्वजनिक स्थलों पर रामनवमी, छठ पूजा और जुमे की नमाज का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनहित में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़भाड़ नहीं करने और लोगों को सुरक्षित रहते हुए सावधानी से अपने-अपने घरों में ही पूजा करने को कहा है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके। बीडीओ आंनद प्रकाश ने कहा कि सरकारी दिशानिर्देश के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। छठ घाटों पर पूजा करना मना है। घाटों पर इसके संबंधित में फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि रामनवमी के मौके पर कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक स्थल पर रामनवमी पूजा का आयोजन नहीं होगा। रमजान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में सार्वजनिक स्थल-मस्जिद में जुमे की नमाज अदा नहीं करनी है। लोगों से अपने घरों में ही नमाज अदा करने को कहा गया है।बैठक में सीओ संजीव कुमार सिंह,थानाध्यक्ष चंद्रभानु एवं इलाके के गणमान्य लोग मौजूद थे।


दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ