आशिक बेचारा

आशिक बेचारा (कविता)

तुम्हारा मन,
कभी मुझे-
नहीं स्वीकारा।
समझती रही
निकम्मा और-
और आवारा।।
जो तेरे अपने थे,
उन्होंने समझा दिया
बस उल्टा सीधा सारा।
और उस समय
मेरे पास भी-
न समझ था न सहारा।
हालांकि चाहता था,
काश तुम मिल जाती-
और कियाभी इशारा।
पर तुम  मगरुर थी,
रुप यौवन में चूर थी-
और पकड़ ली किनारा।
वो दर्द मुझे खटकता  है,
तेरे लिए भटकता है-
देखने को नजारा।
खैर उन बातों को छोड़ो,
पर मुंह मत मोडो-
भामिनी, दामिनी,दारा।
बस तुम मुस्कुराती रहो,
ख्वाबों में आती रहो-
बनकर जीवन धारा।
बस इतना करो उपकार,
मेरे उपर यार-
समझ आशिक बेचारा।
       ---:भारतका एक ब्राह्मण.
         संजय कुमार मिश्र 'अणु'
         वलिदाद अरवल (बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ