एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखंड ने मोबाइल एप्लिकेशन 'एनसीसी इवेंट एंड ट्रेनिंग मैनेजमेंट एप्लीकेशन' (NETSA)लॉन्च किया
डिजिटल इंडिया मिशन को ध्यान में रखते हुए आज पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित एक समारोह में बिहार के स्वास्थ्य, पथ निर्माण,कला-संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री मंगल पांडे द्वारा ऑनलाइन एनसीसी इवेंट एंड ट्रेनिंग शेड्यूल ऐप (NETSA) लॉन्च किया गया।
मेजर जनरल एम इंद्रबालन, एडीजी एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखंड ने बताया कि इस ऐप के आने से बिहार राष्ट्रीय डिजिटलीकरण मानचित्र पर अन्य 17 एनसीसी निदेशालयों से आगे हो जायेगा।
एनसीसी
निदेशालय बिहार और झारखंड द्वारा इस ऐप की अवधारणा विशेष रूप से बिहार और झारखंड
राज्य में एनसीसी के प्रशिक्षण, कार्यक्रमों
और नामांकन प्रक्रिया के प्रबंधन को डिजिटल बनाने के लिए है। इस
ऐप
का
एक सबसे बड़ा लाभ स्वचालित फीडबैक का होगा। आवेदक छात्र या कैडेट अपने मोबाइल फोन
के माध्यम से अपने आवेदन की प्रगति और प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चुने जाने के बारे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ
ही इससे कैडेटों के रिकॉर्ड को बनाए रखने
और भविष्य में संदर्भ के लिए डेटाबेस का उपयोग करने की एक तेज़, पारदर्शी
और एक कुशल प्रणाली बन सकेगी । वर्तमान मैनुअल प्रणाली में, कैडेटों
को आगामी प्रशिक्षण, चयन और नामांकन की घटनाओं की समय पर
सूचना नहीं मिलती है। यह
ऐप पूरी प्रक्रिया को कुशल, पारदर्शी, जवाबदेह
और कैडेट के लिए सुलभ बना देगा ।
यह उन कैडेटों के विश्वसनीय डेटाबेस के
निर्माण में भी सक्षम होगा,
जिन्हें
बाद में एनसीसी में कई अन्य प्रक्रियाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस
ऐप से 90,000
कैडेट, 891
शैक्षणिक
संस्थान, 488 एएनओ, 47
एनसीसी
यूनिट और 6
एनसीसी
ग्रुप मुख्यालय लाभान्वित होंगे।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com