Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

संज्ञा समिति जिला शाखा अरवल में संज्ञा परिवार की बैठक आयोजित की गई

संज्ञा समिति जिला शाखा अरवल में संज्ञा परिवार की बैठक आयोजित की गई

संज्ञा समिति जिला शाखा अरवल के तत्वाधान में दिनांक- ३१/०१/२०२१ को कलेर प्रखण्डान्तर्गत मध्य विद्यालय, वलिदाद के प्रांगण में संज्ञा परिवार की बैठक आयोजित की गई। इस वैठक की अध्यक्षता आदरणीय जिलाध्यक्ष महोदय श्री अनिल कुमार पाठक उर्फ सुदामा पाठक के द्बारा किया गया, वही संचालन का कार्यभार चंदन कुमार पाठक के द्वारा बखूबी से निभाया गया । आज के इस बैठक का शुभारंभ मंगलाचरण सूर्य स्तुति के साथ करते हुए आज के इस बैठक में शामिल  विशिष्ट अतिथि श्री जगनारायण पाठक, अध्यक्ष संज्ञा समिति,मदनपुर औरंगाबाद, गरिमामयी उपस्थिति  श्री श्याम नन्दन मिश्रजी  पिरु, पंकज नारायण मिश्र वंशी आदि विप्रवरों के स्वागत किया गया,तत्पश्चात उपस्थित सभी विप्रवरो के करकमलो से लेखक संजय मिश्र अणु, वलिदाद  द्वारा रचित तुझे देख निकलती आह, तुम ऐसी तो न थी, फासले हैं बहुत तीन पुस्तक का लोकार्पण किया गया।  तदोपरांत उपस्थित सभी मान्यवरो का परिचय प्राप्त कर  जिला अध्यक्ष से अनुमति  लेकर उनके सस्वर कविता पाठ के साथ ही संज्ञा समिति अरवल जिला इकाई के संगठनात्मक परिचर्चाएं शुरू की गई ।इस बैठक में संगठन के विस्तार , पुनर्गठन के लिए सर्वसम्मति से  विनय पाठक जी को जिला संयोजक नियुक्त करते हुए यह दायित्व दिया गया कि अरवल जिलान्तर्गत पांचों प्रखंडो में समिति का पुनर्गठन हो ,साथ ही पाँचों प्रखंडो में प्रखंड संयोजक के रूप में प्रखंड करपी:- श्री विनय पाठक , बेलखरा ,प्रखंड वंशी पंकज नारायण मिश्र सह विजय रंजन मिश्र वंशी ,प्रखंड कलेर चन्दन कुमार पाठक कोयल भूपत , प्रखंड अरवल कर्ण मिश्र शास्त्री कोनिका , प्रखंड कुर्था सुधीर मिश्रा  को शामिल किया गया है। जिला अध्यक्ष महोदय ने जिला संयोजक को यह आदेश दिया कि पांचो प्रखंड के संयोजको से समन्वय स्थापित कर प्रखंड कार्यकारिणी का गठन शीघ्र अति शीघ्र करें । अंत में धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार अनु के द्वारा किया गया।  वही शांति पाठ करते हुए संज्ञा परिवार के सदस्य टेरी ग्राम निवासी त्रिलोकी पाठक जी के माता जी का स्वर्गवास हो जाने के कारण उनकी माता स्व देवरानी देवी जी के आत्मा को शांति प्रदान हेत्तु एक मिनट का मौन धारण  करतै हुए सभा समापन की घोषणा की गई।।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ