Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

टीम यु के और काँलेज स्टूडेंट ने मिलकर सरस्वती पूजा स्लम में मनाया।

टीम यु के और काँलेज स्टूडेंट ने मिलकर सरस्वती पूजा स्लम में मनाया।

टीम यु के और जे. डी. वोमेन्स काँलेज की छात्राओ ने मिलकर स्लम के बच्चों के साथ मनायी सरस्वती पूजा।
छात्र नेता सोनी तिवारी और प्रिया वर्मा के अध्यक्षता में यह पूरे काम को किया गया है।
उन्होंने बताया कि हमने स्लम में काँपी, किताब, पेन, पेंसिल, और सरस्वती माँ के पूजा का प्रसाद वितरण किया। साथ ही बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ाई। टीम यु के संस्था के संस्थापक उत्कर्ष किशोर ने बताया कि हम इस खास दिन पर बच्चों में शिक्षा और श्रधा दोनो को बढ़ाने कि एक छोटी सी प्रयास कि है और इस काम में हमारा पुरा सहयोग हमारे संस्था के सदस्यो का रहा, जिसमें मुख्य रुप से खुशबू कुमारी, नेहा चौबे, तारा यदुवंशी, गौरी, जन्नु, मेघा, प्रियांशु, मंजु, प्रतिमा, कंच्चन, किरण, पल्लवी, श्रेया आदि मौजूद रहें।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ