माले 11 मार्च को स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती को किसान दिवस के रुप में मनायेगा
रिपोर्ट - शांतनु कुमार सिंह
माले 11 मार्च को स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनायेगा. इसमें गांव-पंचायत से सैकड़ों किसान भाग लेंगे ।
यह निर्णय मंगलवार को दनाडा (बिक्रम) भाकपा माले जिला की जिला कमेटी बैठक में लिया गया । फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि भगतसिंह की धरती पंजाब से लेकर स्वामी सहजानंद सरस्वती की सरजमीं बिहार तक किसान आंदोलन का विस्तार हो रहा है । बिहार में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलो की खरीद तथा सरकारी बाजार समिति व मंडी वयवस्था फिर से बहाल करने के सवाल पर बडे पैमाने पर किसान आंदोलन और तेज करने की जरूरत है ।
बैठक में रोजगार के सवाल पर 1 मार्च को छात्र नौजवानों द्वारा विधान सभा का घेराव तथा 3 मार्च को खेत मजदूरों के प्रदर्शन की तैयारी पर जोर दिया गया । साथ ही 26 फरवरी को रसोइयो व 5 मार्च को ऐपवा के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह व जीविका कर्मियों द्वारा विधान सभा पर प्रदर्शन की तैयारी पर चर्चा हुई । माले जिला सचिव अमर जी ने कहा पटना सहित बिहार में अपराध व भरष्टाचार चरम पर है.कोरोना जाँच के मामले में हुए घोटाले अब सामने आने लगे हैं ।बढते भरष्टाचार और अपराध के खिलाफ सडक से लेकर विधान सभा तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । बैठक में अवधेश पासवान, बिदया नंद बिहारी, आशा मुखिया, अकलु पासवान, सत्य नारायण जी, माधुरी गुप्ता, जय प्रकाश मुखिया, मंगल यादव, मंटु यादव सहित अन्य शामिल थे ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com