सेवानिवृत्ति पर बैंक अधिकारी समैयार को दी भावभीनी विदाई I
खुसरूपुर से कन्हैया पांडेेय की खास रिपोर्ट Iखुसरूपुर/ संवादाता I भारतीय स्टेट बैंक खुसरूपुर शाखा के एकाउंटेंट रामकुमार समैयार की सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को उन्हें बैंक स्टाफ की ओर से भावपूर्ण विदाई दी गई। शाखा में आयोजित विदाई कार्यक्रम में वक्ताओं ने समैयार के 40 सालों की लंबी सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें अनुकरणीय बताया। कहा कि अपने कुशल अनुभवों से समैयार ने बेहतरीन प्रबंधन के साथ स्थानीय स्तर पर बैंकिंग सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में सराहनीय प्रयास किया। बैंक व उपभोक्ताओं के बीच भी बेहतर तालमेल बनाए रखा। बैंक कर्मियों ने उनके दीर्घ व सुखद जीवन की कामना की तथा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार,प्रवीण कुमार, पंकज कुमार,निशात नसरीन, वीरू कुमार,रणधीर कुमार,राजन कुमार सिन्हा, विवेक चौबे सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com