Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मसौढ़ी में अंधाधुंध फायरिंग, दरवाजा बंद कर लोग घरों में दुबके

शनिवार की देर शाम स्थानीय गांधी मैदान मोड़ के पास से पटेलनगर तक पैदल रहे आधा दर्जन से अधिक युवकों द्वारा करीब डेढ़ दर्जन राउंड की गई अंधाधुंध फायरिंग से शहर में दहशत व्याप्त हो गया। भयवश राहगीर इधर-उधर भागने लगे और लोग अपने घरों का दरवाजा बंद कर दुबक गए। ऐसी आशंका जताई जाती है कि उक्त फायरिंग गुटीय वर्चस्व को लेकर की गई है।

इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर शाम करीब आठ-नौ युवक स्टेशन की ओर से रहमतगंज होते हुए गांधी मैदान मोड़ के पास पहुंचे और हाथ में पिस्तौल चमकाते उन्होंने हवा में फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

इधर, सूचना पाकर पुलिस गांधी मैदान की ओर दौड़ी। इस दौरान कुछ देर के लिए फायरिंग तो रुक गई। थानाध्यक्ष शुभम आर्य ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली है और इसकी जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फायरिंग होने के कुछ देर पूर्व कुछ युवकों को लाठी-डंडे के साथ गांधी मैदान के आसपास देखा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Firing indiscriminately in draft, people shut doors and lurk in homes


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/firing-indiscriminately-in-draft-people-shut-doors-and-lurk-in-homes-128081408.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ