महामहिम राज्यपाल के समक्ष एन॰सी॰सी॰ के अपर महानिदेशक ने राज्य के विश्वविद्यालयों में एन॰सी॰सी॰ को सी॰बी॰सी॰एस॰ में इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में सम्मिलित करने से संबंधित एक ‘पावर प्रेजेन्टेशन’ दिया
महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री फागू चैहान के समक्ष आज राजभवन में एन॰सी॰सी॰ के अपर महानिदेशक (बिहार-झारखंड) मेजर जेनरल एम॰ इन्द्राबालन ने एन॰सी॰सी॰ को राज्य के विश्वविद्यालयों में ‘च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम’ (सी॰बी॰सी॰एस॰) में बतौर इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में सम्मिलित किए जाने पर विचार करने हेतु एक पावर प्रेजेन्टेशन दिया। उन्होंने विस्तार से एन॰सी॰सी॰ कोर्स के बारे में महामहिम राज्यपाल को जानकारी दी।
राज्यपाल श्री चैहान ने इस कोेर्स को रोजगारपरक बनाये जाने का सुझाव देते हुए इससे संबंधित यू॰जी॰सी॰ के प्रावधानों आदि पर भी गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए एन॰सी॰सी॰ के अधिकारियों को ठोस, सुचिंतित एवं व्यावहारिक प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उक्त बैठक में राज्यपाल के सचिव श्री राॅबर्ट एल॰ चोंग्थू तथा एन॰सी॰सी॰ के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर दिनेश राणा एवं ब्रिग्रेडियर प्रवीण कुमार सहित राज्यपाल सचिवालय के वरीय अधिकारीगण आदि भी उपस्थित थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com