आओ बच्चों तुम्हें सुनाऊं
आओ बच्चों तुम्हें सुनाऊं, एक कहानी बादल की,
काले- पीले, रंग- बिरंगे, भूरे- काले बादल की।
रूई से बन गगन में घूमें, अलग अलग धर रूप सलोने,
भरा हुआ है कुछ में पानी, बात निराली बादल की।
सोच रहे क्या कहां से लाता, इतना सारा ये पानी,
धरती जिससे धानी बनती, प्यास बुझाते बादल की।
जब वर्षा का मौसम आया, बादल ने जल बरसाया,
बहता पानी गया समंदर, आस बन गया बादल की।
सूरज की गर्मी से पानी, भाप बना औ' गगन में पहूंचा,
घनी भाप से बादल बन गया, यही कहानी बादल की।
छोड़ समंदर का खारापन, मीठा पानी ले जाता,
पर उपकार की खातिर बरसा, सीख यही है बादल की।
अ कीर्ति वर्द्धन
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com