Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आओ बच्चों तुम्हें सुनाऊं

आओ बच्चों तुम्हें सुनाऊं

आओ बच्चों तुम्हें सुनाऊं, एक कहानी बादल की,

काले- पीले, रंग- बिरंगे, भूरे- काले बादल की।
रूई से बन गगन में घूमें, अलग अलग धर रूप सलोने,
भरा हुआ है कुछ में पानी, बात निराली बादल की।
सोच रहे क्या कहां से लाता, इतना सारा ये पानी,
धरती जिससे धानी बनती, प्यास बुझाते बादल की।
जब वर्षा का मौसम आया, बादल ने जल बरसाया,
बहता पानी गया समंदर, आस बन गया बादल की।
सूरज की गर्मी से पानी, भाप बना औ' गगन में पहूंचा,
घनी भाप से बादल बन गया, यही कहानी बादल की।
छोड़ समंदर का खारापन, मीठा पानी ले जाता,
पर उपकार की खातिर बरसा, सीख यही है बादल की।

अ कीर्ति वर्द्धन
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ