राज्यपाल ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में श्री शिशिर सिन्हा एवं इसके सदस्य के रूप में श्री सुभाष चन्द्र चैरसिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी
पटना, 19 जनवरी 2021:ः- महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने आज राजभवन में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष के पद पर श्री शिशिर सिन्हा एवं इसके सदस्य के पद पर श्री सुभाष चन्द्र चैरसिया की नियुक्ति के फलस्वरूप उन्हंे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
राजभवन में आयोजित उक्त ‘शपथ-ग्रहण समारोह’ में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य श्री रमेश कुमार चैधरी, राज्यपाल के सचिव श्री राॅबर्ट एल॰ चोंग्थू, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि॰ के एम॰डी॰ श्री संदीप कुमार आर॰ पुडकलकट््टी, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि॰ के एम॰डी॰ श्री संजीवन सिन्हा, बिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर काॅरपोरेशन के एम॰डी॰-सह-निदेशक (ब्रेडा) श्री आलोक कुमार, ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव श्री बिनोदानन्द झा, बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सचिव श्री रामेश्वर प्रसाद दास सहित राजभवन के वरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com