राज्यपाल ने दशमेश गुरू श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के पावन ‘प्रकाश उत्सव’ के सुअवसर पर सभी बिहारवासियों व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी
पटना, 19 जनवरी 2021 महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के पावन ‘प्रकाश उत्सव’ के सुअवसर पर सभी बिहारवासियों व देशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।
अपने ‘संदेश’ में राज्यपाल श्री चैहान ने कहा है कि दशमेश गुरू श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज का महान व्यक्तित्व एवं अनुपम कृतित्व विद्वता, त्याग, तपस्या, समर्पण और बलिदान का अनूठा दृष्यंत है, जिससे राष्ट्रीय एकता और सद््भावना को विकसित करने की प्रेरणा मिलती है। सामाजिक समत्व, बंधुत्व, राष्ट्र-प्रेम, सदाचार और स्वाभिमान के भाव गुरू गोबिन्द सिंह महाराज के दिव्य संदेशों के सार तत्व हैं, जिन्हें जीवन में उतारने से मानवता के समग्र कल्याण का पथ प्रशस्त होता है। श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के ‘प्रकाश उत्सव’ के उपलक्ष्य में राज्यपाल ने मंगलकामना की है कि सामाजिक समता और सद््भावना के वातावरण में समस्त बिहार प्रगति-पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com