
प्रेमिका का शादी से इनकार करना प्रेमी को इतना नागवार गुजरा की उसने घर में घुसकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। बीच बचाव करने गई प्रेमिका की मां भी इसमें घायल हो गई। इस घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। इसे देखते हुए पुलिस ने गस्त तेज कर दी है। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने युवक की पिटाई कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
घटना के बाद स्थिति हो गई थी तनावपूर्ण : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जलालपुर गांव के रामनारायण राय का पुत्र अनिल यादव गांव के ही जनार्दन साह की पुत्री प्रीति से प्रेम करता था और दोनों एक दूसरे से मोबाइल से बात भी करते थे। इसी बीच पिता के कहने पर प्रीति अनिल से बात करना बंद कर दी। जिससे गुस्साए अनिल ने बुधवार की शाम जनार्दन साह के घर का दीवाल फांद कर घर में घुस गया और अपनी मां रीमंती देवी के साथ खाना खा रही प्रीति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शोरगुल सुन ग्रामीणों ने भागते हुए अनिल को पकड़ जमकर धुनाई कर दी।
हमलावर के साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवती की हत्या करने गये युवक अनिल राय का साथी उसी गांव के धीरज कुमार को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में गुरुवार को भेज दिया।बताते चले कि धीरज घटना के समय प्रीति के घर के नीचे रखवाली कर रहा था।तबतक जैसे ही प्रीति की मां बचाव में चीखने चिलाने लगी तब तक अगल बगल के लोग दौड़ चले।भीड़ को आते देख धीरज भागने का प्रयास किया लेकिन भीड़ ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया उसकी जमकर धुनाई की उसके बाद पुलिस को सौप दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/sidhavlia/news/girlfriend-refuses-to-marry-lover-kills-her-with-a-knife-villagers-beat-lover-gambhir-128047090.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com