Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

2788 लोगों की कोविड-19 जांच में सात व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले

जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 जांच में 07 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है। सदर अस्पताल के ट्रु नेट मशीन से जांच में 05 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं। पटना से आई आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट में 331 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिवआई है। गुरुवार को जिले में 2788 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया। जांच में 02 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इस दौरान ट्रु नेट जांच के लिए 207 तथा आरटी पीसीआर जांच के लिए 503 सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटी पीसीआर जांच के लिए 450 तथा ट्रु नेट जांच के लिए 175 सैंपल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिले में अब तक 4 लाख 91 हजार 984 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इसमें 57 हजार 214 आरटी पीसीआर, 23816 ट्रु नेट तथा 4 लाख 12 हजार 392 सैंपल की रैपिड एंटीजन किट से हुआ है।

21 टीकाकरण केंद्रों में तैयारी पूरी
सीवान|
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने कोविड-19 टीकाकरण टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षा के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल इक्कीस टीकाकरण केंद्रों की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। कोविड-19 वेक्सिनेशन हेतु अबतक कुल तेरह हजार पांच सौ उन्नीस व्यक्तियों काे नामांकित किया गया है। प्रथम चरण के लक्षित समूहों के टीकाकरण के लिए नामांकन का यथासंभव प्रयास किया जा रहा है। डीएम ने असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी संबंधित पदाधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर अधीनस्थ कर्मियों का नामांकन सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि जिला के बीएचएम ,एमओआईसी से सभी कर्मियों के नामांकन से संबंधित प्रमाणपत्र प्राप्त की जाय।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/kovid-19-investigation-of-2788-people-found-seven-people-infected-with-corona-128047087.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ