कोईलवर में सोन नदी पर बना नया सिक्स लेन पुल 9 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है क्योंकि 10 को पुल का उद्घाटन है। शनिवार से नए पुल पर ट्रैफिक बंद होने के बाद कोईलवर में पुराने रेल सह सड़क पुल पर गाड़ियों का दबाव बढ़ा और कोईलवर में फिर से महाजाम की स्थिति बन गई। शनिवार को नए पुल होते हुए आरा, छपरा जाने वाले वाहनों के लिए नो-इंट्री थी।
बावजूद इसके पुलिस की लापरवाही से एक हजार से अधिक ट्रक बिहटा चौक से कोईलवर पहुंच गए जबकि, भारी वाहनों को बिहटा वाया अरवल होते सहार (भोजपुर) की सीमा में प्रवेश करना था। दूसरी ओर, छपरा में भारी वाहनों की नो-इंट्री से ट्रक आरा-छपरा फोरलेन पर आगे नहीं बढ़ सके। इससे पुराने पुल का दक्षिणी लेन ओवरलोडेड होकर जाम हो गया।
पुल के पूर्वी छोर पर वाहनों के पहले निकलने की होड़ में शनिवार को 5 घंटे तक जाम लगा रहा। जाम से निजात दिलाने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि स्थानीय प्रशासन का दावा है कि शनिवार की देर रात तक सभी ट्रकों को निकाल दिया जाएगा और उसके बाद जाम की समस्या नहीं रहेगी।
नए पुल के बंद होने से एनएच 98 पर भी बढ़ गया वाहनों का दबाव
अभी परेव साइड से एप्रोच रोड की पिचिंग समेत तकनीकी स्तर पर कुछ काम बाकी है। इस बीच पुल बंद कर देने के साथ ही भारी वाहनों खासतौर से ट्रकों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। आरा-छपरा साइड में जाने वाले ट्रकों को बिहटा से ही एनएच 98 के रास्ते रवाना किया जा रहा है।
ट्रक बिहटा से पतूत, रानीतालाब, अरवल के रास्ते बैदराबाद में सोन पर बने पुल से पार कर सहार के रास्ते आरा-छपरा जा रहे हैं। इस बदलाव के बाद एनएच 98 पर शनिवार को ट्रकों का दबाव बढ़ गया। इस वजह से रानीतालाब के बाद महाबलीपुर और भेड़हरिया इंग्लिश के बीच ट्रकों की कतार लगी रही।
नया ट्रैफिक प्लान : वाहनों को पांच चेकपोस्ट से गुजरना होगा
नए पुल को बंद करने के बाद बिहटा-आरा रूट में परेव से बिहटा के बीच और इधर बिहटा के राघोपुर तक वाहनों को पांच चेकपोस्ट से गुजरना होगा। बिहटा के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार दोनों पुल से लेकर बिहटा के राघोपुर तक पांच चेकपोस्ट बनाए गए है। इन चेकपोस्ट पर आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार छोड़ा जाएगा। 9 दिसंबर तक भारी वाहन अरवल पुल से होकर ही भोजपुर जिले में प्रवेश करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ara/news/jam-on-koilwar-bridge-causing-trouble-for-entire-bihar-127982782.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com