पटना जिले में शनिवार को 197 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 43151 और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 40905 हो गई। अभी 1911 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 1189 सैंपल की जांच में आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सुपौल के 614 और मुंगेर के 312 सैंपल की जांच में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला। पटना एम्स में भर्ती विधायक अनिरुद्ध यादव और वरीय आईएएस अधिकारी आनंद शर्मा को छुट्टी मिल गई।
कोरोना 13 नए मरीज भर्ती हुए और ठीक होने पर 17 मरीजों को छुट्टी दी गई। एम्स में अभी 171 मरीजों का इलाज चल रहा है। बिहटा के पीएम कोविड केयर अस्पताल में आठ मरीज भर्ती हैं। इसमें चार मरीज आईसीयू और दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं। पूरे राज्य में शनिवार को कोरोना के 573 नए केस मिले।
1 लाख 26 हजार 530 लोगों की जांच हुई। रिकवरी दर 97.20 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 5382 हैं। वहीं, जिले में शनिवार को मास्क को लेकर 546 लोगों पर कार्रवाई की गई है। संयुक्त टीम ने 160250 रुपए, बीडीओ और सीओ न 5700 रुपए, थाना स्तरीय टीम ने 4350 रुपए वसूले।
डेंगू के चार सैंपल की जांच में एक पॉजिटिव
ठंड बढ़ते ही डेंगू का प्रकोप कम हाेने लगा है। इस सीजन में पीएमसीएच में अबतक 312 सैंपल की जांच हुई। इनमें 98 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार को चार मरीज जांच कराने आए। उनमें एक की रिपाेर्ट पॉजिटिव निकली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/197-new-corona-found-in-patna-infected-one-positive-in-four-samples-of-dengue-investigation-127983583.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com