पटना नगर निगम की ओर से बनाए जाने वाले तीन मॉल के निर्माण को लेकर प्रक्रिया एकबार फिर तेज की जा रही है। निगम प्रशासन की ओर से वर्ष 2019-20 के बजट में पहली बार चार मॉल के निर्माण की योजना को मंजूरी मिली थी।
वर्ष 2020-21 के बजट में भी इसे शामिल किया गया। लेकिन, अब तक आगे की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अब निगम प्रशासन पहले जारी हुए टेंडर को रद्द कर नए सिरे से टेंडर जारी करेगा। 11 दिसंबर को होने वाली निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक में यह प्रस्ताव भेजा गया है। इसके आधार पर आगे कार्रवाई होगी। साथ ही, वार्ड स्तर पर सफाई अभियान में लगने वाले मजदूरों की स्थिति की भी बैठक में समीक्षा होगी।
2 करोड़ से अधिक की योजनाओं पर विचार
बैठक में वार्डों को दिए गए सफाई कर्मचारियों के संबंध में चर्चा की जाएगी। सशक्त स्थायी समिति जरूरत के हिसाब वार्डों में सफाई मजदूरों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है। इसके अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम प्रशासन की ओर से चयनित की गई दो करोड़ से अधिक की योजनाओं को विचार के लिए सशक्त स्थायी समिति में पेश किया जाएगा।
मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में बनेगी चहारदीवारी व गेट
मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में चहारदीवारी के निर्माण की योजना को भी सशक्त स्थायी समिति में भेजा गया है। इसके अलावा एक अन्य गेट का निर्माण भी किए जाने की योजना है। बैठक में निगम कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिए जाने की योजना को भी मंजूरी दी जा सकती है।
सफाई सामग्री की खरीद के लिए होगा दर निर्धारण
निगम की ओर से विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की खरीद के लिए दर का निर्धारण किया गया है। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सामग्रियों की खरीद में तेजी लाने का निर्णय लिया गया है। रामाचक बैरिया में जमा लीगेसी वेस्ट की बायो माइनिंग की योजना पर भी अब काम शुरू किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/municipal-corporation-will-re-issue-tender-for-construction-of-three-malls-11-will-be-approved-by-the-standing-committee-127983561.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com