अनियमित पैदल यात्री भी सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते है |
आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र के कार्यकर्ताओं ने आर ब्लॉक में सघन जागरूकता अभियान चलाया | आज लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्था के लोगों ने झुग्गीवासियों से मिल उन्हें कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और मोटर साइकल चलाने के दौरान हेलमेट पहनने को जागरूक किया और लोगों को शपथ भी दिलाई | छात्रों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाने के लिए ट्रैफिक नियमों से सम्बंधित कार्ड गेम्स, पजल, बोर्ड गेम्स इत्यादि का आयोजन किया गया।आज के जागरूकता कार्यक्रम में पैदल यात्री और छुट्टा पशु के कारण होनेवाले हादसों पर प्रमुखता से ध्यान दिया गया | संस्था के सचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र ने लोगों को बताते हुए कहाकि कई बार अनियमित पैदल यात्री भी सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते है। एक अनियमित या नशे में धुत पैदल यात्री अपने साथ-साथ कई दूसरे वाहन और मोटरसाइकिल चालकों की भी जान खतरे में डाल देता है। कई सारी दुर्घटनाएं ऐसे मामलों में लोगों की जान बचाने के प्रयास में होती है। इसके साथ ही भारत एक ऐसा देश है जिसकी 70 प्रतिशत आबादी गाँवों में रहती है, इसलिए यह काफी स्वाभाविक है की कई जगहों पर सड़क के दोनो किनारे गाँव स्थित हों। जिसके कारण कई बार राजमार्गो और राष्ट्रीय मार्गों पर एकाएक से छुट्टे पशु और बच्चे आ जाते है। जिससे की वाहन चालकों को वाहन रोकने का बहुत ही कम समय मिलता है, कई बार तो यह इतना कम होता है कि दुर्घटना को टालना लगभग नामुमकिन हो जाता है। इसे रोकने के लिए हमें ही आगे आना होगा | इसे रोकने के लिए निचले स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। इसके लिए हमें गांवो में जाकर लोगो को छुट्टा पशुओं द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं के विषय में जागरुक करना होगा, इसके साथ ही हमें उन्हें दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्तियों और उनके परिवार पर होने वाले मानसिक और शारीरिक आघात के विषय में बताना होगा। इसके अलावा निवास स्थानों के पास के सड़को पर बेरिकेडिंग की जानी चाहिए, जिससे की सड़को पर जानवरों और मनुष्यों को ऐका-एक आने से रोका जा सके। इसके साथ ही वाहन चालकों को भी सड़क संकेतो और गति क्षमता के विषय में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि ऐसे आबादी वाले क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। एक प्रकार से हम कह सकते हैं कि हम लोगो में जागरुकता लाकर इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी ला सकता है। आज के कार्यक्रम में संस्था के सदस्य अमर , आदित्य कुमार, अभय कुमार, अमित कुमार, डॉ राजीव रंजन , संस्था के महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र एवं अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पाण्डेय ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया एवं जरुरतमन्दो के बिच मास्क का वितरण भी किया | दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com