Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शादी में हर्ष फायरिंग, दुल्हन के फुफेरे भाई के सिर में लगी गोली; बिक्रम में लड़की पक्ष ने की फायरिंग, हालत गंभीर

धनरुआ थाना की सतपरसा पंचायत के चालीसकुरवा बुधवार की रात एक शादी समारोह में आयोजित नाच प्रोग्राम में हर्ष फायरिंग के दौरान नाच देख रहे दुल्हन के 26 वर्षीय फुफेरे भाई को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसका मसौढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार करा बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

जख्मी युवक आकाश कुमार कादिरगंज थाना के पकौड़ा गांव निवासी कौशल यादव का पुत्र है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गोली उसके सिर लगी है। इधर गोली चलने के दौरान समारोह स्थल पर अफरातफरी मच गई। लोग जहां इधर-उधर भागने लगे।

वहीं नाच प्रोग्राम बंद कर सभी नर्तकी अपने साजो-सामान के साथ मौके से फरार हो गई। हैरानी की बात तो यह कि अबतक उक्त घटना की सूचना पुलिस को नहीं हुई। इस संबंध में धनरुआ थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई घटना की जानकारी नहीं है।
जलमासा में मची भगदड़ : जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी मुकेश प्रसाद के घर बुधवार को उनकी पुत्री की शादी थी और बारात पटना के अनीसाबाद से आई थी। ग्रामीणों की माने तो लड़की पक्ष के कुछ लोग जयमाला के दौरान ट्रॉली पर नाच रही नर्तकियों संग झूमते हुए हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इस दौरान करीब 12 राउंड फायरिंग की गई।

हालांकि इस दौरान सबकुछ ठीक रहा लेकिन बाद में जब जलमासा में नाच प्रोग्राम शुरू हुआ तो वहां भी लड़की पक्ष द्वारा हर्ष शुरू हो गई। इस दौरान सबसे आगे वाली कतार में बैठकर नाच प्रोग्राम देख रहे लड़की के फुफेरे भाई आकाश कुमार को उसके सिर में एक गोली लग गई जिससे वह उसी वक्त खून से लथपथ हो जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।

सिर का ऑपरेशन किया गया
सूत्रों की मानें जख्मी युवक का पीएमसीएच में न्यूरो सर्जरी विभाग द्वारा गुरुवार को ऑपरेशन किया गया है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।इधर, इस संबंध में प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तनवीर अहमद ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी उन्हें नहीं है बावजूद इसके वे अपने स्तर से इसकी जांच में जुट गए हैं। धनरुआ थानाध्यक्ष से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई है।
आनन-फानन में हुई शादी
घटना के बाद पुलिस के डर से वर और कन्या पक्ष के लोगों ने गुरुवार की भोर में आनन-फानन में शादी की सारी रस्में पूरी कर लड़की को विदा कर दिया और बारात भी लौट गई। हालांकि इस दौरान किसी ने इसकी भनक पुलिस को नहीं लगने दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Harsh firing at marriage, bullet in the head of bride's cousin; Girl side firing in Bikram, condition critical


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/harsh-firing-at-marriage-bullet-in-the-head-of-brides-cousin-girl-side-firing-in-bikram-condition-critical-127977500.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ