
पटना जिले में गुरुवार को 187 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42735 हो गई है। इनमें 40385 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 2018 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच के एनेस्थेसिया विभाग के सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर समेत छह मरीज संक्रमित हुए हैं। पटना एम्स में भर्ती डॉ. सीपी ठाकुर, उनकी पत्नी उमा ठाकुर व बेटे दीपक ठाकुर और पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ. लखींद्र प्रसाद को स्वस्थ होने पर छुट्टी मिल गई।
विधायक अनिरुद्ध यादव और मुंगेर के वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ. विश्वेंद्र प्रसाद सिन्हा का इलाज रहा है। एम्स में 18 नए मरीज भर्ती हुए हैं। ठीक होने पर 10 मरीजों को छुट्टी मिली। पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हाे गई। इनमें मधेपुरा के राजेंद्र प्रसाद, जगदेव पथ की रीता श्रीवास्तव, गया की भवानी सिन्हा, गायघाट (बलिया) के रमानंद ओझा और बांकीपुर के अजय कुमार सिंह बांकीपुर शामिल हैं।
पटना एम्स : कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज का ह्यूमन ट्रायल शुरू, 25 ने कराया निबंधन
पटना एम्स में भारत बायोटेक कंपनी के काेराेना वैक्सीन के तीसरे फेज के ह्यूमन ट्रायल के लिए 25 लोगों ने निबंधन कराया है। पहले दो फेज में ह्यूमन ट्रायल कराने वालाें का कोरोना के साथ बल्ड, शूगर, चेस्ट अादि का चेकअप होता था। तीसरे फेज में केवल आरटीपीएस से काेराेना जांच होगी। जांच के बाद वैक्सीन दी जाएगी।
अधीक्षक डाॅ. सीएम सिंह ने बताया कि ह्यूमन ट्रायल कराने के लिए माेबाइल नंबर 9471408832 और 9919688888 पर काॅल कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। उन्होंने आमलोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में आकर ह्यूमन ट्रायल कराएं। पहले और दूसरे डोज का अंतर 28 दिनों का होगा।
स्वस्थ पाए जाने पर हाफ एमएल डोज दिया जाएगा। इस बार एक हजार लोगों पर ट्रायल करने का लक्ष्य है। इससे पहले एम्स में भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन का ट्रायल दो चरणों में पूरा चुका है। पहले चरण में 44 और दूसरे चरण में 46 लोगों पर ट्रायल किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/187-carena-patients-found-in-patna-5-killed-dr-cp-thakur-discharge-health-improvement-of-mla-anirudh-yadav-127977465.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com